IPL 2024: आईपीएल 2024 के 8वें लीग मैच में जो कुछ हुआ वह अपने आप में अजूबा था। इस मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ था और पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया। इस टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने अपना क्लास दिखाया और अर्धशतक लगाया और आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के एक खिलाड़ी ने एक ही पारी में 25 गेंदों के भीतर ही अपना अर्धशतक पूरा किया। मुंबई और हैदराबाद के इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने।

अभिषेक, हेड और क्लासेन रिकॉर्ड बुक में हुए शामिल

मुंबई के खिलाफ हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। हैदराबाद को इस स्कोर पर पहुंचाने में अभिषेक, हेड और क्लासेन की पारी का बड़ा योगदान रहा। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों पर 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली जबकि क्लासेन ने 7 छक्के 4 चौकों की मदद से 34 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली।

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में अपना अर्धशतक 16 गेंदों पर लगाया तो वहीं हेड ने ये कमाल 18 गेंदों पर किया जबकि क्लासेन ने अपना अर्धशतक 23 गेंदों पर पूरा किया। आईपीएल इतिहास साथ ही टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के तीन खिलाड़ियों ने 25 गेंदों के अंदर अपना अर्धशतक पूरा किया और इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। इस मैच में हेड ने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन कुछ समय के बाद ही अभिषेक ने 16 गेंदों पर ऐसा करके उन्हें पीछे छोड़ दिया और वह हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने।

SRH के लिए सबसे तेज आईपीएल अर्द्धशतक (गेंदों द्वारा)

16 – अभिषेक शर्मा बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
18 – ट्रैविस हेड बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
20 – डेविड वार्नर बनाम सीएसके, हैदराबाद, 2015
20 – डेविड वार्नर बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2017
20 – मोइजेस हेनरिक्स बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2015
21 – डेविड वार्नर बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2016

SRH बनाम MI मैच में बने कई रिकॉर्ड्स

  • एक टी20 मैच में सर्वाधिक रन (523)
  • एक टी20 मैच में सर्वाधिक छक्के (38)
  • आईपीएल में उच्चतम कुल (एसआरएच द्वारा 277/3)
  • आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोच्च स्कोर (एमआई द्वारा 246/5)
  • एक आईपीएल मैच में पहले 10 ओवर में सर्वाधिक रन (एसआरएच द्वारा 148)
  • एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक 30+ स्कोर (8)
  • आईपीएल डेब्यू पर दिए गए सर्वाधिक रन (मफाका द्वारा 66 रन)
  • पहली बार आईपीएल मैच में एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने 20 से कम गेंदों में 50 रन बनाए (हेड, अभिषेक)
  • पहली बार एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने आईपीएल मैच में पहले 10 ओवर के अंदर अर्द्धशतक बनाए (हेड, अभिषेक)
  • पहली बार एक ही टीम को तीन बल्लेबाजों ने आईपीएल मैच में 25 गेंदों के अंदर अर्धशतक लगाए (हेड, अभिषेक, क्लासेन)