IPL 2024 Final SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद ने जब आईपीएल 2024 से पहले पैट कमिंस के हाथों में टीम की कमान सौंपी थी तब काफी सवाल उठ रहे थे, लेकिन उन्होंने कमाल कर दिया और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है और इससे पहले ये टीम साल 2016 और 2018 में यहां तक पहुंची थी, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या ये टीम इस बार चैंपियन बन पाएगी। इस सीजन में हैदराबाद का सामना केकेआर के साथ हो जो काफी मजबूत दिख रही है और इसके लिए पैट कमिंस को खास तैयारी के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत होगी।
साल 2016 में हैदराबाद बनी थी चैंपियन
साल 2016 में हैदराबाद की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उस वक्त टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर थे। वॉर्नर की कप्तानी में इस सीजन में टीम चैंपियन बनी थी और अब एक बार फिर से इस टीम की कप्तानी एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यानी पैट कमिंस के हाथों में है। तो क्या कमिंस अपने साथी खिलाड़ी वॉर्नर जैसी सफलता इस बार दोहरा सकते हैं। वैसे हैदराबाद की टीम को देखें तो ये टीम बैलेंस्ड नजर आती है और टीम में मैच विजेता खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है।
कमिंस के पास कप्तानी का शानदार अनुभव है और उन्होंने अपनी टीम यानी ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब दिलवाया था। यानी कमिंस के पास बड़े मैचों में किस तरह से दवाब को झेला जाता है इसका पूरा अनुभव है और आईपीएल फाइनल में भी कुछ ऐसा ही है। ये मैच दवाब से भरा होगा और कप्तान के रूप में कमिंस इस प्रेशर को झेलने की पूरी क्षमता रखते हैं। इस सीजन में उन्होंने अपनी टीम को बड़ी ही चालाकी के साथ आगे बढ़ाया है और अगर वो फाइनल जीत लें तो इससे बेहतर हैदराबाद के लिए कुछ भी नहीं हो सकता है। कमिंस को पता है कि उन्हें अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल किस तरह से करना है।
इस सीजन में केकेआर से दोनों मैच हार चुकी है हैदराबाद
वैसे इस सीजन की बात करें तो फाइनल से पहले हैदराबाद और केकेआर के बीच दो मैच खेले गए थे, लेकिन दोनों ही बार केकेआर ने ही बाजी मारी थी। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला मैच 23 मार्च को खेला गया था जिसमें केकेआर को 4 रन से जीत मिली थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच क्वालिफायर वन में भिड़ंत हुए थी जहां केकेआर ने हैदराबाद को 21 मई को 8 विकेट से हराया था। यानी ये तो साफ है कि केकेआर के खिलाफ पहले दो मुकाबले गंवा चुकी हैदराबाद के लिए इस टीम पर पार पाना आसान नहीं होगा, लेकिन क्रिकेट में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कह सकते।