IPL 2024 Final KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई यानी रविवार को खेला जाएगा। इस बार का फाइनल केकेआर और हैदराबाद के बीच होगा, लेकिन इस मुकाबले से एक दिन पहले यानी शनिवार को चेन्नई में जमकर बारिश हुई और इसकी वजह से केकेआर को अपनी प्रैक्टिस रद्द करनी पड़ी। अब डर है कि कहीं बारिश की वजह से फाइनल मैच का मजा खराब ना हो जाए। दरअसल शनिवार की शाम को केकेआर को प्रैक्टिस करनी थी, लेकिन बारिश की वजह से इसे रद्द कर दिया गया। आइए अब आपको बताते हैं कि अगर फाइनल मुकाबले में बारिश होती है तो किस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।
फाइनल में बारिश होने पर क्या होगा
आईपीएल 2023 में फाइनल मुकाबले के दौरान बारिश हुई थी और मैच को रिजर्व डे पर खेला गया था। अब अगर इस सीजन में भी ऐसा होता है को मैच अगले दिन खेला जा सकता है। मैच में अगर बारिश आती है तो कम से कम 5-5 ओवर का मैच कराने की कोशिश की जाएगी। अगर ऐसा संभव नहीं हो पाता है तो फिर सुपर ओवर के जरिए फैसला किया जाएगा। अगर ये भी मुमकिन नहीं हो पाता है तो फिर अंकतालिका में टॉप पर रहने वाली टीम यानी केकेआर को विजेता घोषित किया जा सकता है। वैसे इस सीजन में फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है, लेकिन पिछले सीजन में मैच को रिजर्व डे पर कराया गया था तो इस स्थिति में हो सकता है इस बार भी रिजर्व डे पर मैच करवाया जाए। हालांकि रिजर्व डे को लेकर किसी तरह की घोषणा अब तक नहीं की गई है।
चेन्नई में बारिश की कितनी संभावना
फाइनल मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा जहां शनिवार शाम को जमकर बारिश हुई, लेकिन मौसम विभाग की तरफ से जो खबर सामने आई है वो फैंस के लिए अच्छी खबर है। फाइनल मैच यानी रविवार को मैच के दौरान बारिश होने की संभावना बेहद कम है। इस मैच के दौरान बारिश के आने की संभावना 5 से 7 फीसदी है। दिन में तापमान अधिकतम 37 डिग्री जबकि न्यूनतम 29 डिग्री रहने की उम्मीद है तो वहीं 43 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। यानी इस अनुमान के मुताबिक क्रिकेट फैंस को पूरा मैच देखने का मजा मिलेगा।