DC vs SRH Dream11 Prediction, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स पहली बार शनिवार (20 अप्रैल) को अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी। उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। पिछले मैच में 90 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर इस सीजन में पहली बार लगातार दो जीत दर्ज की। मिशेल मार्श और डेविड वार्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के न खेलने के बावजूद दिल्ली अच्छी लय में दिख रही है, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उसे कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस साल बेहतरीन फॉर्म में है। उसने आक्रामक क्रिकेट को जारी रखते हुए अपने पिछले मैच में ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन की बड़ी पारियों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रिकॉर्ड 287 रन बनाए। सनराइजर्स लगातार तीन जीत के बाद यह मैच खेलेगा। यह मैच जीतने पर वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। दिल्ली और हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद है। ऐसे में इस खबर 2 फैंटेसी टीम सुझाई जा रही है।

दिल्ली-हैदराबाद ड्रीम-11 टीम-1

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, ऋषभ पंत (कप्तान)

बल्लेबाज: ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), ट्रैविस हेड

ऑलराउंडर: एडेन मार्कराम

गेंदबाज: पैट कमिंस, मयंक मारकंडे, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

दिल्ली-हैदराबाद ड्रीम-11 टीम-2

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, ऋषभ पंत

बल्लेबाज: ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड (कप्तान)

ऑलराउंडर खिलाड़ी: एडेन मार्कराम

गेंदबाज: पैट कमिंस, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा।