इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुजरात टाइटंस का अभियान अब तक बहुत बढ़िया नहीं रहा है। उसने 8 मैच खेले हैं। इनमें से उसे 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। वह अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। आईपीएल 2022 की विजेता और आईपीएल 2023 की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस इस सीजन अब तक 19 खिलाड़ियों को आजमा चुकी है।
IPL 2024 में लय हासिल नहीं कर पाई गुजरात टाइटंस
इसके बावजूद वह लय हासिल नहीं करने में असफल रही है। एक मैच जीतती है तो अगला हार जाती है। गुजरात टाइटंस का अगला मैच 24 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स से है। मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर से इतनी संख्या में खिलाड़ियों को आजमाने का कारण पूछा गया। इस पर डेविड मिलर पूरी तरह कन्नी काट गए।
कोच और कप्तान देंगे जवाब: डेविड मिलर
डेविड मिलर सिर्फ इतना बोले, ‘मैं इसके लिए उचित व्यक्ति नहीं हूं। टीम चयन को लेकर सिर्फ कोच और कप्तान ही जवाब दे सकते हैं।’ मध्यक्रम में टीम का प्रदर्शन औसत रहा है। इस पर डेविड मिलर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मध्यक्रम में कोई समस्या है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण यह ज्यादा मायने नहीं रखता।’
डेविड मिलर ने कहा, ‘कुछ करीबी मैच रहे हैं, जिन्हें हम जीत सकते थे लेकिन हार गए। हम बस बुनियादी चीजें सही करना चाहते हैं। हमें बस थोड़ी और क्षमता से लड़ने की जरूरत है। हम 8 में से 4 मैच जीत चुके हैं। हम अगले दो गेम जीत सकते हैं। हम उस पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के प्रशंसक नहीं डेविड मिलर
इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर पूछे गए सवाल पर डेविड मिलर ने कहा, ‘मैं इसका बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। क्रिकेट का खेल हमेशा से 11 खिलाड़ियों का रहा है। जैसा कि रोहित शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा नहीं है इसलिए हमें इसे वैसा ही रखना चाहिए। टी20 विश्व कप में कैरेबियन पिचें स्लो होंगी। परिस्थितियां बहुत मायने रखती हैं और यह तय करती हैं कि आपको किस प्रकार का स्कोर मिलेगा। यदि परिस्थितियां सही हैं तो 220-230 का स्कोर मदद करता है।’
दूसरी टीमों की नकल नहीं करते: डेविड मिलर
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स को हराने वाली इकलौती टीम है। टूर्नामेंट में दो बार उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटंस हरा चुकी है। डेविड मिलर ने कहा, ‘हम उन 280 रन वाले स्कोर में शामिल नहीं थे, लेकिन हम सनराइजर्स हैदराबाद को हराने में सफल रहे। यह उस विशेष दिन पर भी निर्भर है कि चीजें कैसे अलग तरह से होती हैं। हम यह नहीं देखते कि अन्य टीमें क्या करती हैं। हम सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए अपने खेल और बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करते हैं।’
छक्का मारने की अपनी स्किल पर डेविड मिलर बोले, ‘अगर मुझे छक्का मारना है तो मैं सबसे छोटी ओर की बाउंड्री ढूंढ़ता हूं। सबसे छोटी ओर की बाउंड्री की तलाश करने का हुनर इस खेल की एक कला है। सभी मैदान आकार में लगभग समान हैं।’
शुभमन गिल असाधारण खिलाड़ी: डेविड मिलर
कप्तान शुभमन गिल के डेविड मिलर ने कहा, ‘शुभमन युवा और असाधारण खिलाड़ी हैं। हम उनकी तुलना दूसरे खिलाड़ियों और कप्तानों से नहीं कर सकते, उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। वह टीम में बहुत अच्छे रहे हैं। वह टीम को एकजुट रखते हैं और मैं उनके करीब रहा हूं। एक सुचारु परिवर्तन हुआ है।’