डेविड मिलर बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं और तेज गति से रन बनाने के लिए वह जाने जाते हैं। आईपीएल 2024 में मिलर गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और इस सीजन में आईपीएल के 12वें मैच में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने रन चेज करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।

इस मैच में हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए थे और गुजरात ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में मिलर ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। आईपीएल में रन चेज करते हुए मिलर बेहद खतरनाक बन जाते हैं और उनका रिकॉर्ड इस बात की गवाही दे रहा है।

रन चेज करते हुए मिलर ने बनाए हैं 1000 से ज्यादा रन

आईपीएल में डेविड मिलर रन चेज करते हुए बेहद सफल रहे हैं और हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 162.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान मिलर के बल्ले से 2 छक्के और 4 चौके निकले। मिलर ने आईपीएल में रन चेज करते हुए अब तक 31 पारियों में 113.33 की औसत और 149.12 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1020 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्दशतक और एक शतकीय पारी खेली है साथ ही रन चेज करते हुए उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा है। आईपीएल में अब तक 379 खिलाड़ियों में से जिन्होंने सफल रन चेज में कम से कम एक बार बल्लेबाजी की है उन सभी में मिलर का औसत सबसे अधिक 113.33 का है।

आईपीएल रन चेज करते हुए डेविड मिलर का रिकॉर्ड

पारी : 31
रन : 1020
औसत : 113.33
स्ट्राइक रेट : 149.12
50/100 : 6/1
बेस्ट स्कोर : 101* रन

मध्यक्रम बल्लेबाजों द्वारा आईपीएल रनचेज में सर्वाधिक रन

1155 रन – एमएस धोनी
1020 रन – डेविड मिलर
970 रन – दिनेश कार्तिक
924 रन – यूसुफ पठान<br>901 रन – एबी डिविलियर्स
837 रन – किरोन पोलार्ड

रन चेज करते हुए गुजरात का रिकॉर्ड

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की बात करें तो रन चेज करते हुए इस टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। गुजरात की टीम आईपीएल में 2022 में आई थी और तब से लेकर हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच तक (आईपीएल 2024 के 12वें मैच तक) इस टीम ने 20 बार बाद में बल्लेबाजी की है और चेज करते हुए इनमें से 15 मैच जीते हैं जबकि सिर्फ 5 मैच गंवाए हैं।

आईपीएल में रन चेज करते हुए गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन

मैच : 20
जीता : 15
हार : 5