IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में शुक्रवार को सीएसके के खिलाफ खेले मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस में हैदराबाद की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही काफी अच्छी रही। सीएसके के खिलाफ इस मुकाबले में इस टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने काफी सटीक गेंदबाजी की और एक विकेट हासिल किया। भुवी ने ही अपनी टीम के लिए विकेट का खाता खोला और सीएसके के ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र को आउट किया। रचिन को आउट करते ही भुवी ने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पेशलिस्ट फॉस्ट बॉलर बने।

भुवी ने तोड़ा मलिंगा का रिकॉर्ड

भुवी ने सीएसके के खिलाफ हुए मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया और इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पेशलिस्ट फॉस्ट बॉलर बने। इससे पहले ये रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम पर दर्ज था जिन्होंने आईपीएल में 122 मैचों में 170 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट रहा था। वहीं दूसरी तरफ सीएसके के खिलाफ एक विकेट लेने के साथ ही भुवी का आईपीएल में 171 विकेट हो गया और वो मलिंगा से आगे निकल गए।

आईपीएल में वैसे तो बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो को नाम पर दर्ज है जिन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट लिए थे। यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि ब्रावो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज नहीं थे और वो टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते थे। इस स्थति में अब आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज अब भुवी बन गए जबकि मलिंगा दूसरे नंबर पर आ गए। वैसे इस लीग में ओवरऑल अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भुवी छठे नंबर पर आ गए जबकि मलिंगा सातवें नंबर पर खिसक गए।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 7 गेंदबाज

युजवेंद्र चहल- 193 विकेट
ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट
पीयूष चावला- 182 विकेट
अमित मिश्रा- 173 विकेट
आर अश्विन- 172 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 171 विकेट
लसिथ मलिंगा- 170 विकेट