इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का समय है। लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इस सीजन में निगाहें हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल पर होंगी। पंड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस (MI) में वापस चले गए हैं। वह लीग की सबसे सफल टीमों में से एक की इस सीजन कप्तानी करेंगे। वहीं गुजरात टाइटंस (GT)ने शुभमन गिल को उनकी जगह कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी के कोच आशीष नेहरा ने शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे ही नहीं पूरा भारत गिल को कप्तानी करते देखने को बेकरार है।
गिल को देखने को बेकरार
हार्दिक पंड्या ने कहा, ” यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि गिल कैसे काम करते हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, पूरा भारत। वह इस तरह के खिलाड़ी हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खेलना चाहता है और तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। इसलिए हम एक फ्रेंचाइजी, एक सहयोगी स्टाफ के तौर पर उन्हें एक कप्तान से अधिक एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद करने के लिए उत्साहित हैं। अगर वह एक इंसान के रूप में विकसित होते हैं तो आगे चलकर निश्चित तौर पर एक बेहतर कप्तान बनेंगे।”
हार्दिक ने भी गुजरात से पहले कभी कप्तानी नहीं की थी
नेहरा ने कहा, ” हार्दिक ने भी गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने से पहले कहीं भी कप्तानी नहीं की थी। अब दस टीमें हैं। यह पहला उदाहरण नहीं है। आप अधिक से अधिक ऐसे लोगों को देखेंगे। श्रेयस अय्यर यहां तक कि नितीश राणा ने भी केकेआर के लिए कप्तानी की। तो यह इन सभी लोगों के लिए एक शानदार अनुभव है। देखते हैं कि कौन इसका फायदा उठाता है और पहले एक व्यक्ति के रूप में फिर एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ता है।”
शुभमन गिल पिछले साल के आईपीएल में ऑरेंज कैप विजेता
शुभमन गिल पिछले साल के आईपीएल में ऑरेंज कैप विजेता थे। उन्होंने 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्द्धशतक लगाए थे। वह उन तीन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 2022 मेगा ऑक्शन से पहले ड्राफ्ट किया था। फिलहाल वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 452 रन बनाए हैं।