IPL 2024: इसमें कोई शक नहीं है कि आंद्रे रसेल बतौर ऑलराउंडर कितने खतरनाक प्लेयर हैं। रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और वह गेंद और बल्ले दोनों से इस टीम का सहयोग करते हुए नजर आते हैं।
आईपीएल 2024 में केकेआर ने अपने पहले दोनों मैच जीते जिसमें रसेल ने पहले मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था तो वहीं दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया था। रसेल ने आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में 2 विकेट लिए और इसके दम पर उन्होंने इस लीग में रविंद्र जडेजा के बाद यह खास कमाल करने वाले दूसरे प्लेयर बने।
आंद्रे रसेल 2000 रन और 100 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
आरसीबी के खिलाफ आंद्र रसेल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और इन दो विकेट की मदद से उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके बाद वह केकेआर की तरफ से इस लीग में 2000 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने तो वहीं ओवरऑल आईपीएल में वह 2000 रन और 100 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इस लीग में रसेल से पहले सीएसके के दिग्गज ऑलराउंडर रविद्र जडेजा ऐसा कमाल कर चुके हैं।
रसेल का आईपीएल रिकॉर्ड
आंद्रे रसेल ने इस लीग में अब तक 114 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 175.55 की स्ट्राइक रेट से साथ 2326 रन बनाए हैं। रसेल ने इस लीग में 11 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 88 रन रहा है। इस लीग में रसेल ने 153 चौके और 200 छक्के लगाए हैं। रसेल की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इस लीग में खेले 114 मैचों में 100 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 5 विकेट रहा है। उनका इकॉनामी रेट अब तक 9.27 का रहा है जबकि औसत 24.05 का रहा है।