श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। केकेआर ने आईपीएल के इस सीजन के लिए कई नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था, लेकिन इन सबमें जो नाम सबसे बड़ा था वह ऑस्ट्रेलिया के 34 साल के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का था। मिचेल स्टार्क का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में इस वजह से आया क्योंकि उन्हें खरीदने के लिए केकेआर ने पूरा जोर लगा दिया था और 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। इसके बाद स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए थे।

9 साल बाद वापसी करेंगे स्टार्क

मिचेल स्टार्क अब आईपीएल में 9 साल के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं और वह आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि स्टार्क को केकेआर ने साल 2018 में 9.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह इस सीजन में नहीं खेल पाए थे और बाहर हो गए थे। अब एक बार फिर से केकेआर ने उन पर बड़ा दांव खेला है और उन्हें लेकर इस टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने भी कह दिया है कि स्टार्क हमारे लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे यानी केकेआर को उनके काफी उम्मीदें हैं।

स्टार्क का आईपीएल करियर

मिचेल स्टार्क हालांकि पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें इस लीग में ज्यादा खेलने का तजुर्बा नहीं है। उन्होंने 2014 और 2015 में आरसीबी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इन दो सीजन में स्टार्क ने आरसीबी के लिए गेंदबाजी की थी। साल 2014 में उन्होंने इस टीम के लिए 14 मैच खेले थे और इन मैचों में उन्होंने 14 विकेट हासिल किए थे। स्टार्क का इस सीजन में बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 2 विकेट रहा था। इसके बाद यानी साल 2015 में उन्होंने 13 मैच खेलकर 20 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट रहा था। स्टार्क ने ओवरऑल इस लीग में 17 मैच खेले हैं और कुल 34 विकेट हासिल किए हैं। अब एक बार फिर से 9 साल के बाद वह इस लीग में गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।