इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन आउट होने के बाद मुस्कुराते हुए पवेलियन लौटते दिखे थे। इसे देखकर कमेंट्री कर रहे यूसुफ पठान और हरभजन सिंह भड़क गए । पठान ने तो यहां तक कह दिया कि अगर वह पंजाब के कोच, कप्तान या मेंटर होते तो फिर कभी इंग्लैंड के बल्लेबाज को नहीं चुनते।
पंजाब के खिलाफ धर्मशाला में लियाम लिविंगस्टोन 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने राजस्थान के पेसर नवदीप सैनी को स्लॉग करने की कोशिश की, लेकिन बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। टीम उस समय पर संकट में थी। पंजाब का स्कोर 50/4 था।
यूसुफ पठान को पसंद नहीं आई लियाम लिविंगस्टोन की हंसी
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पिछले मैच में 94 रन की पारी खेलने वाले लिविंगस्टन राजस्थान के खिलाफ खराब शॉट खेलकर आउट हुए। इसके बाद उनका हंसना यूसुफ पठान को पसंद नहीं आया। वह स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने लिविंगस्टोन की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा, “अगर हम पंजाब किंग्स के कोच, कप्तान या मेंटर होते और आप उस तरह के शॉट पर आउट होने के बाद हंसते तो हम आपको फिर कभी (आईपीएल में खेलने के लिए) नहीं चुनते।”
लिविंगस्टोन का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी पठान के सुर में सुर मिलाया और आउट होने पर लिविंगस्टोन की प्रतिक्रिया पर हैरानी जताई। लिविंगस्टोन ने शुक्रवार को फ्लॉप रहे, लेकिन इंग्लैंड के क्रिकेटर ने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया। 9 मैचों में उन्होंने 34.88 के औसत और 163.16 के स्ट्राइक रेट से दो अर्द्धशतक के साथ 279 रन बनाए। शुरुआत के मैचों में वह चोट की समस्या के कारण उपलब्ध नहीं रहे थे।