Virender Sehwag on Umran Malik: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा। टीम 14 मैचों में से केवल चार में ही जीत हासिल कर पाई और अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रही। पिछले सीजन में टीम के हीरो रहे उमरान मलिक इस साल बेहद औसतन प्रदर्शन कर पाए। न तो उनकी गेंद में रफ्तार दिखी और न ही विकेट ले पाए। टीम ने उनसे कई स्पैल में पूरे ओवर भी नहीं कर पाए।

अपने खराब प्रदर्शन के कारण उमरान मलिक दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भी निशाने पर आए। सहवाग ने कहा कि उमरान में अभी भी अनुभव की कमी है और वह डेल स्टेन जैसे दिग्गज गेंदबाज के साथ रहकर भी कुछ नहीं सीख पाए।

सहवाग ने साधा उमरान मलिक पर निशाना

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, “अगर ये कोई साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज होता तो मैं शायद समझ सकता था कि वो बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं करना चाहेगा. लेकिन उमरान मलिक.. दिक्कत ये है कि वो अपने लेंथ में बहुत ज्यादा बदलाव करते हैं। उसके पास अभी भी अनुभव नहीं है। उन्होंने भले ही डेल स्टेन के साथ काफी काम किया हो, लेकिन उन्हें अपनी लेंथ का अंदाजा अब भी नहीं है। स्टेन के साथ इतने लंबे समय तक काम करने और उनसे सीखने के बावजूद वो वही गलतियां कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले सीजन में की थी।”

सहवाग ने आगे कहा, “आप बड़े बल्लेबाजों को आउट करके ही जीत सकते हैं. मार्करम ने फाइन लेग, स्क्वायर लेग और डीप मिडविकेट (पर फील्डर रखा था), और गेंदबाज को बैक-ऑफ-द-लेंथ गेंद डालने के लिए कहा गया. लेकिन बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की। सनराइजर्स ने जोखिम लिया, लेकिन बल्लेबाजों ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की।”

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, “गेंदबाज बहुत अच्छे नहीं थे. कप्तान उन्हें लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ में से एक रखने के लिए कह सकते थे. बात ये थी कि आप रनरेट को पूरी तरह से रोकने में फेल रहे.”

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats