Shubhman gill Century: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का सितारा काफी बुलंद है। एक के बाद एक उनके बल्ले से शानदार पारियां निकल रही हैं। फैंस से लेकर विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी गिल के मुरीद हो चुके हैं। सोमवार को इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेली। इस पारी के बाद हर ओर गिल ही गिल छा गए। हालांकि उनकी पारी देखकर यह सवाल भी उठे कि क्या गिल टीम के लिए नहीं बल्कि अपने शतक के लिए खेल रहे थे।
शुभमन गिल ने की थी तेज शुरुआत
गिल ने गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। उन्होंने काफी तेज बल्लेबाजी की। महज 22 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। एक के बाद एक उनके बल्ले से शानदार शॉट्स निकलते गए। 39 गेंदों में इस खिलाड़ी ने 77 रन बना लिए थे। लेकिन जैसे-जैसे वह शतक के करीब पहुंचे उनकी रफ्तार धीमी होती गई।
गिल ने शतक के लिए खाई कई गेंदे
गिल ने अपनी पारी के आखिरी 24 रन 19 गेंदों में बनाए। उनके कारण गुजरात टाइटंस का रनरेट भी काफी कम हो गया। पहले 12 ओवर में 131 बनाने वाली टीम केवल 188 रन ही बना सकी। आखिरी 8 ओवर में टीम केवल 54 ही बना सकी। गिल की धीमी बल्लेबाजी को देखकर ही कहा जा रहा है कि गिल आखिर के ओवर्स में केवल अपना शतक पूरा करना चाहते थे।
प्लेऑफ में पहुंची गुजरात टाइटंस
गुजरात का यह विस्फोटकर बल्लेबाज इस सीजन में दूसरी बार 90 पार पहुंचा था। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह 51 गेंदों में 94 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वह पांच बार अर्धशतक लगा चुके थे। ऐसे में वह किसी भी हाल में अपना शतक पूरा करना चाह थे और यह उनकी बल्लेबाजी में भी दिखा। गुजरात टाइटंस का 188 का लक्ष्य भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी बड़ा साबित हुआ। टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 154 रन ही बना सकी। गुजरात ने यह मैच 34 रन से अपने नाम किया और प्लेऑफ में अपनी जगह भी पक्की की।