GT vs LSG: गुजरात टाइटंस के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट करना गेंदबाजों के लिए बड़ी पहेली बन चुका है। ये युवा खिलाड़ी हर मैच के साथ रनों का पहाड़ खड़ा करता जा रहा है। पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और अब आईपीएल में गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। इसके बावजूद पूर्व कीवी क्रिकेटर साइमन डुल ने गिल की बल्लेबजी पर सवाल उठाए हैं।

गिल ने खेली थी तूफानी पारी

रविवार को गुजरात का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से था। इस मुकाबले में गिल ने 51 गेंदों में 94 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके और सात छक्के लगाए। उन्होंने 184 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की लेकिन डुल का मानना है कि गिल को रिटायर हो जाना चाहिए था।

थक गए थे शुभमन गिल

गिल की पारी के बारे में बात करते हुए डुल ने कहा, ”शुभमन थक चुके थे. वह उतनी बाउंड्री नहीं मार पा रहे थे जितनी कि वह लगा सकते थे. और यह होता है. मेरा यह कहना विवाद खड़ा कर सकता है लेकिन मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब कोई बल्लेबाज 45 गेंदों पर 75 या 80 रन बनाए , और फिर 45 डिग्री तापमान में पकने के बाद जब उसे लगे कि वह नहीं खेल पा रहा है तो कहे – तेवतिया, अब तुम आओ. मैं रिटायर आउट होता हूं.”

खेल में रिकॉर्ड नहीं जीत जरूरी

उन्होंने आगे कहा, ”मैं बार-बार कह रहा हूं कि इस खेल में रिकॉर्ड्स मायने नहीं रखते। मुझे पता है कि लोग अब भी कहेंगे कि शतक, शतक होता है, लेकिन जब आप हार जाते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं है.”

वीरेंद्र सहवाग ने भी जाहर की थी नाराजगी

डुल ने इसके बाद कहा, ‘जब कोई मैदान पर कहता हैं कि मै थक गया हूं और बाउंड्री लगाने में सक्षम नहीं हूं तो उन्हें दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। अगर आपके पास आक्रामक बल्लेबाजी है, तो क्यों न उसका इस्तेमाल किया जाए।’ इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने भी गिल पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि गिल आखिर तक क्रीज पर थे उन्हें अपना शतक पूरा करना चाहिए था।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Lucknow Super Giants Team 2023 Players List