IPL 2023 Betting Case: आईपीएल 2023 में एक के बाद एक रोमांचक खेले जा रहे हैं। फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच इस लीग पर सट्टेबाजी का साया मंडरा रहा है। बीसीसीआई एक्शन में है। ये सब कुछ शुरू हुआ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आए फोन कॉल से, जिसने हड़कंप मचा दिया।

मोहम्मद सिराज को आया फोन कॉल

इस हफ्ते की शुरुआत में मोहम्मद सिराज को एक फोन कॉल आया था। फोन करने वाले ने सिराज से आरसीबी की अंदर की जानकारी मांगी थी। सिराज ने फौरन ही इसकी शिकायत बीसीसीआई और एंटी करप्शन यूनिट को दी जिन्होंने फौरन ही जांच शुरू कर दी।

जांच के बाद पता चला कि सिराज को किसी सट्टेबाज ने नहीं बल्कि हैदराबाद के एक ड्राइवर ने कॉल किया था। इस ड्राइवर ने सट्टेबाजी में काफी पैसा गंवा दिया और इसी कारण उसने आरसीबी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सिराज को फोन किया। बीसीसीआई इस घटना के बाद और सतर्क हो गई है।

हर टीम के साथ मौजूद है एसीयू अधिकारी

हर टीम के साथ एक एसीयू अधिकारी मौजूद रहता है जो कि मैच से पहले और मैच के बाद की हर घटना पर नजर रखते हैं। ये उसी होटेल में रुके होते हैं जहां टीम ठहरती हैं। वो समय-समय पर खिलाड़ियों के लिए वर्कशॉप आयोजित करते हैं जिसमें सभी का शामिल होना अनिवार्य होता है। नियमों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी समय पर घटना की रिपोर्ट नहीं करता है तो उसे सजा दी जाती है।

साल 2021 में शाकिब अल हसन को इसी कारण सस्पेंड किया गया था। साल 2013 में लीग में हुई स्पॉट फिक्सिंग के बाद बीसीसीआई लीग में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को लेकर काफी गंभीर है। खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं जिन्हें तोड़ने पर सजा का भी प्राविधान हैं।