RCB vs LSG: रॉयलस चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस का दर्द खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जब-जब उन्हें लगता है उनकी टीम जीत के करीब है कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है कि उनका जश्न आंसूओं में बदल जाता है. सोमवार का दिन भी कुछ ऐसा ही था. टीम को आखिरी गेंद पर जाकर लखनऊ के हाथों हार मिली और आरसीबी 212 रन बनाकर भी हार गई. इस हार से टूटी एक फैन के भाव सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

आरसीबी को आखिरी गेंद पर मिली हार

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए थे. इसके बाद लखनऊ ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और सबकुछ आखिरी ओवर में जाकर फंस गया. इस ओवर में भी जमकर ड्रामा हुआ. आखिरी गेंद पर लखनऊ को एक रन चाहिए था और आवेश खान और रवि बिश्नोई ने ये काम भी पूरा कर दिया. आवेश खान गेंद को खेल नहीं पाए और रन लेने के लिए दौड़ पड़े, दिनेश कार्तिक से गेंद छूटी और रवि बिश्नोई दौड़ लगाकर स्ट्राइक पर पहुंच गए. इस रन ने आरसीबी के फैंस का दिल तोड़.

रोती फैन सोशल मीडिया पर हुई वायरल

मैदान पर जश्न शुरू हुआ तो कैमरा स्टेडियम में मौजूद आरसीबी के फैन पर जाकर टिक गया जो कि इस हार से टूट गई थी. वो अपनी भावाओं पर काबू नहीं रख पाई. उसने पहले तो अपना सिर पकड़ा और फिर रोने लगी. कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर लड़की का वीडियो वायरल हो गया. आरसीबी के फैंस वीडियो शेयर करते हुए अपनी भावनाएं जाहिर करने लगे. आरसीबी ने अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. इसके बावजूद इस टीम की फैन फोलोउिंग बहुत ज्यादा है.

आरसीबी की जान हैं उनके फैन

हाल ही में एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा था कि भले ही उनकी टीम खिताब जीतने में नाकामयाब रही हो लेकिन उनके फैंस दुनिया के नंबर वन फैंस हैं. उन्होंने दावा किया था कि अगर सोशल मीडिया पर आईपीएल होता तो उनकी टीम केवल चार मैच खेलकर चैंपियन बन जाती है. आरसीबी के फैंस हर साल यही उम्मीद लगाए बैठे होते हैं कि उनकी टीम खिताब जितेगी लेकिन अब तक उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया है.

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats