IPL Mini Auction 2023: ऑस्ट्रेलिया के पुरुष टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के चलते अगले साल यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में नहीं खेलेंगे। 29 साल के पैट कमिंस ने मंगलवार 15 नवंबर 2022 की सुबह ट्विटर पर घोषणा की कि वह हर साल अप्रैल और मई (आमतौर पर) में होने वाली दुनिया की इस सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग में नहीं खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए 2023 का कैलेंडर काफी व्यस्त है। इसमें भारत (India) का एक टेस्ट दौरा, एशेज के लिए इंग्लैंड (England) का दौरा और भारत में होने वाला एकदिवसीय विश्व कप (One Day World Cup) शामिल है। इस कारण पैट कमिंस आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए नहीं खेल पाएंगे।
पैट कमिंस ने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने अगले साल के आईपीएल में नहीं खेलने का कठिन फैसला लिया है। अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम अगले 12 महीनों के लिए टेस्ट और एकदिवसीय मैचों से भरा हुआ है, इसलिए एशेज श्रृंखला और विश्व कप से पहले थोड़ा आराम करूंगा।’
कमिंस ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘मेरी परेशानी समझने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद। खिलाड़ियों और कर्मचारियों की इतनी शानदार टीम और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द से जल्द वहां वापस आ सकता हूं।’
पैट कमिंस ने शाहरुख खान के सहमालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से ही 2014 में आईपीएल (IPL) में डेब्यू किया था। साल 2018 और 2019 को छोड़कर पैट कमिंस 2014 से आईपीएल का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने 6 में से 5 सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेले हैं।
आईपीएल 2017 में कमिंस दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) के लिए खेले थे। आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में केकेआर (KKR) ने पैट कमिंस को 7,25,00,000 रुपए में बतौर ऑलराउंडर (All-Rounder) के रूप में खरीदा था।
पैट कमिंस ने पिछले तीन आईपीएल सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले हैं। कमिंस ने पिछले साल यानी आईपीएल 2021 पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंद में अर्धशतक लगाया था। इसके साथ ही कमिंस ने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ आईपीएल में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
