IPL Auction 2023: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को आईपीएल (IPL) के मिनी ऑक्शन में 8.25 करोड़ देकर अपने टीम में शामिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) कप्तान के रूप में एक भारतीय खिलाड़ी खोज रही थी, ऐसे में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम में शामिल करने के बाद कप्तान बनाने की चर्चा भी तेज हो गई है। इस चर्चा को और हवा दे दी है टीम के हेड कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) ने।

सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच ब्रायन लारा ने दी प्रतिक्रिया (Sunrisers Hyderabad Head Coach Brian Lara Reaction)

सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच ब्रायन लारा ने एक वीडियो में कहा कि मयंक के पास बहुत अनुभव है और वो भारतीय पिचों पर लगातार अच्छा करते आ रहे हैं। उनमें लीडर वाले गुण भी हैं। उसके बाद उन्होंने हैरी ब्रूक को लेकर कहा कि वह युवा हैं और लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। ऐसे में उसको कोई भी टीम शामिल करना चाहती। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली । उन्होंने टेस्ट सीरीज में 100 के उपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। ब्रायन लारा ने स्पष्ट तो नहीं किया, लेकिन अपनी बातों से मंयक अग्रवाल को जिम्मेदारी देने का संकेत तो दे दिए हैं।

मंयक अग्रवाल का पिछला सीजन रहा था निराशाजनक (Mayank Agarwal’s Last Season Was Disappointing)

मयंक अग्रवाल को 2022 में पंजाब किंग्स ने कप्तान के रूप में रिटेन किया था। पंजाब के फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ देकर मयंक को अपने टीम के साथ बरकरार रखा था। लेकिन कप्तान बनने के बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आती चली गई। उन्होंने 13 मैचों में 16.33 की औसत से सिर्फ 196 रन बनाए। जिसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। मयंक के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है।

मयंक अग्रवाल का आईपीएल करियर (Mayank Agarwal’s IPL Career)

मयंक ने आईपीएल 2011 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 113 मैचों में 22.59 की औसत से 2327 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक 134.28 का रहा। उन्होंने 1 शतक और 12 अर्धशतक बनाए।