Nitish Rana on Pitch: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए यह सीजन अब तक उम्मीदों जैसा नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने छह में जीत हासिल की। उसके केवल 12 अंक हैं। टीम की कप्तानी नितीश राणा के हाथों में हैं जिनका मानना है कि उनकी टीम को घरेलू मैदान पर किसी तरह का फायदा नहीं मिल रहा है। हालांकि ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर का कुछ और रही मानना है।
नितीश राणा पिच से नहीं थे खुश
नितीश राणा ने कहा था कि वह अपने घरेलू मैदान की पिच से खुश नहीं है। उनका कहना था कि बाकी सभी टीमों को अपने घर पर खेलने का फायदा होता है लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं है। पिच क्यूरेटर सुखन मुखर्जी का कहना है कि वह घरेलू टीम के हिसाब से पिच नहीं बनाते।
क्यूरेटर ने भी सुनाई दो टूक
मुखर्जी ने कहा, ‘आईपीएल को घरेलू मैदान के फायदे के हिसाब से नहीं खेला जाता। कप्तान जो चाहे कह सकता है। क्या आईपीएल के क्लॉज में कहीं यह लिखा है कि पिचें घरेलू टीमों के हिसाब से बनेगी।’ केकेआर को हमेशा से ही धीमी पिच से फायदा मिलता आ रहा है। साल 2012 और 2014 में भी उन्होंने अपने स्पिनर्स के दम पर ही जीत हासिल की थी।
बदल गया है पिच का मिजाज
टीम 140-60 के आसपास विरोधी टीम को रोक देती थी और इसके बाद बल्लेबाज इसे आसानी से चेज कर लेते थे। हालांकि इस बार पिच से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है। सुखन मुखर्जी ने कहा, ‘कई परेशानी हैं जिनके बारे में मैं बात नहीं कर सकता हूं, केकेआर के लिए पिच बदलना आसान नहीं होता। आप बाकी टीमों को देखो क्या वह इस तरह की शिकायतें करती हैं।’
राहुल साधू
