Irfan Pathan on Virender Sehwag: आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी रफ्तार को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि इस बार उनके लिए चीजें बहुत अलग रही। उमरान को एक तरह से दरकिनार कर दिया गया। उन्हें टीम में कम ही मौका दिया गया और जब मौका दिया भी तो पूरे ओवर नहीं कराए। इस खिलाड़ी की गेंदबाजी को लेकर अब वीरेंद्र सहवाग और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान आमने-सामने आ गए हैं।
सहवाग ने उमरान मलिक की लाइन और लेंथ पर उठाए थे सवाल
सहवाग ने कुछ समय पहले कहा था कि उमरान अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान नहीं देते। सहवाग ने कहा, “उमरान मलिक की समस्या यह है कि वह अपनी लेंथ में फेरबदल करता रहता है. उसके पास अभी तक अनुभव नहीं है. उन्होंने डेल स्टेन के साथ भले ही काफी काम किया हो, लेकिन उसे अब भी अपनी लेंथ का अंदाजा नहीं है. स्टेन के साथ इतने लंबे समय तक काम करने और उनके मार्गदर्शन में सीखने के बावजूद, वह वही गलतियां कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले साल की थीं.”
उमरान मलिक को लेकर अड़े इरफान पठान
उमरान के पूर्व कोच और मेंटॉर इरफान पठान को यह बात रास नहीं आई। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले तो आप देखें कि उमरान पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। फिर वह भारत के लिए भी खेले। हम ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं जो कि 150+ की रफ्तार से गेंद फेंकता है। आप लेंथ और लाइन पर अटके हैं। अगर आपके पास रफ्तार है तो आप टीम के लिए अहम हैं। बाकी चीजें अपने आप आ जाती हैं। तो आप क्या चाहते हैं कि कोई गेंदबाज अपनी रफ्तार छोड़कर लाइन और लेंथ पर काम करे।’
उमरान के लिए तैयार है इरफान का प्लान
उन्होंने आगे कहा, ‘यह बात सही है कि आप चाहते हैं कि गेंदबाज की लाइन और लेंथ सही रहे। आपके पास रफ्तार के अलावा कुछ ऐसा होना चाहिए जो कि बल्लेबाज को परेशान करे लेकिन लाइन और लेंथ बदलने का विकल्प सही नहीं है। उसे अपनी रफ्तार के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। मैं निजी तौर पर उससे इस बारे में बात करूंगा। मेरी और उसकी बातें हमारे बीच ही रहती हैं। हमने उसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है।’