IPL 2023 QUALIFIER 1 CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के क्वालिफायर 1 दोनों टीमों के मैदान पर उतरने से पहले ही अजीब वाकया हुआ। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सिक्का उछाला और महेंद्र सिंह धोनी ने हेड्स कहा। सिक्का हार्दिक पंड्या के पक्ष में गिरा। इसके बाद रवि शास्त्री ने जब गेंदबाजी चुनने का कारण पूछा तो उन्होंने बाद में ओस होने की संभावना का हवाला दिया।
हार्दिक पंड्या ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि यश दयाल की जगह दर्शन नालकंडे को आखिरी एकादश में शामिल किया गया है। एमएस धोनी ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन 10वीं बार बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है। इसके साथ ही एमएस धोनी ने इतिहास रच दिया। इस सीजन किसी भी कप्तान ने ऐसा 4 बार (प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना) से ज्यादा नहीं किया है।
पहले बल्लेबाजी मिलने पर चुनी जाने वाली प्लेइंग इलेवन की शीट पकड़ाई?
इसके बाद दोनों कप्तानों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन की शीट एक दूसरे को दी। इस बीच, हार्दिक पंड्या से गलती हो गई। उन्होंने शायद वह शीट एमएस धोनी को पकड़ा दी जो उन्होंने टॉस हारने के बाद के लिए अपने पास रख रखी थी। हालांकि, तुरंत ही हार्दिक पंड्या ने अपनी गलती सुधारी और प्लेइंग इलेवन वाली उस शीट को शेयर किया जिसमें दर्शन नालकंडे का नाम था।
ये हैं गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।