GT vs MI, IPL 2023: आईपीएल की मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस को मात दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई को 55 रन से करारी हार मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 207 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई।

इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम अब भी सातवें स्थान पर है. मुंबई ने सात मैचों में से केवल तीन में ही जीत हासिल की है।

फैंस ने शेयर किए मीम्स

गुजरात की इस जीत के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस को जमकर ट्रोल किया. मीम शेयर करते हुए उन्होंने गुजरात को जीत की बधाई दी।

गुजरात ने लिया बदला

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का एक-दूसरे के खिलाफ ये दूसरा मुकाबला था। पिछले सीजन में जब दोनों का सामना हुआ था तब मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की थी। इस बार लीग की सबसे कामयाब टीम को मौजूदा चैंपियन से हार मिली।