शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में एक ऐसा बल्लेबाज खरीदा है जो 10 गेंदों पर 50 रन ठोक चुका है। यहां बात हो रही है पंजाब रमेश कुमार की, जिन्हें केकेआर ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइज पर अपने साथ जोड़ा है। कल तक शायद उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन आज उनकी जिंदगी बदल गई है।

केकेआर ने मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन अंतिम चरण में रमेश कुमार को खरीदा था। रमेश बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। पंजाब के मानसा के रहने वाले 23 वर्षीय रमेश को उनके इलाके में ‘नरेन जलालाबादिया’ के नाम से जाना जाता है। मेगा ऑक्शन में नीलामी के दूसरे दिन उनका नाम आते ही उनका एक वीडियो सामने आया।

वायरल होने वाले यूट्यूब वीडियो में टेनिस बॉल मैच के दौरान नरेन यानी रमेश ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। इस मैच में वह 10 गेंदों पर ही फिफ्टी ठोक देते हैं। इस वीडियो के अपलोड होनी की तारीख 19 जुलाई 2021 है। रमेश का नाम आईपीएल ऑक्शन में आते ही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। यूट्यूब चैनल का नाम है पंजाब स्पोर्ट्स लाइव।

रिपोर्ट्स की मानें तो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले रमेश कुमार ने केकेआर को कई ट्रायल दिए थे। उनकी लंबे-लंबे शॉट्स लगाने की क्वालिटी से केकेआर के अधिकारी काफी प्रभावित भी थे। जिसका फल उनको केकेआर के साथ आईपीएल 2022 के स्क्वॉड में शामिल होकर मिला है।

यह है केकेआर का पूरा स्क्वॉड

आंद्रे रसेल (12 Cr), वरुण चक्रवर्ती (8 Cr), वेंकटेश अय्यर (8 Cr), सुनील नरेन (6 Cr), श्रेयस अय्यर (12.25 Cr), शेल्डन जैक्शन (0.60 Cr), अजिंक्य रहाणे (1 Cr), रिंकू सिंह (0.55 Cr), बाबा इंद्रजीत (0.20 Cr), अभिजीत तोमर (0.40 Cr), सैम बिलिंग्स (2 Cr), एलेक्स हेल्स (1.50 Cr), रसिक दार (0.20 Cr), अशोक शर्मा (0.55 Cr), टिम साउदी (1.5 Cr), उमेश यादव (2 Cr), पैट कमिंस (7.25 Cr), नितीश राणा (8 Cr), शिवम मावी (7.25 Cr), अनुकुल रॉय (0.20 Cr), चमिका करुणारत्ने (0.50 Cr), प्रथम सिंह (0.20 Cr), रमेश कुमार (0.20 Cr), मोहम्मद नबी (1 Cr), अमन हाकिम खान (0.20 Cr)।