इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्रशंसकों को सोमवार को तब आश्चर्य हुआ जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5वां ओवर फेंकने आए पंजाब किंग्स के गेंदबाज ऋषि धवन अलग तरह की फेस गार्ड (सिर और नाक तक हिस्सा ढका हुआ) पहने दिखे। ऋषि धवन लगभग 6 साल के लंबे अंतराल के बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे थे। ऋषि धवन ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 7 रन दिए।
ऋषि धवन ने अपने दूसरे ओवर में फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज शिवम दुबे को क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि, सोशल मीडिया पर बातचीत मुख्य रूप से उनके फेस गार्ड के इर्द-गिर्द घूमती रही। नेटिजन्स सोच रहे थे कि आखिर वह इसे क्यों पहनकर उतरे। कुछ लोगों ने तो यहां तक दावा किया कि यह पहला मौका था जब उन्होंने किसी गेंदबाज को इस तरह की एक्सेसरी पहने देखा।
वैसे यह कोई अनोखी बात नहीं है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एंड्रयू एलिस ने 2019 में गेंदबाजी करते समय विशिष्ट रूप से तैयार किया हुआ हेलमेट पहना था। साल 2019 में फोर्ड ट्रॉफी में कैंटरबरी और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के बीच क्रिकेट मैच के दौरान एलिस को लगभग वैसा हेलमेट पहने देखा गया था, जैसा बेसबॉल मैच में खिलाड़ी पहनते हैं।
ऋषि धवन ने क्यों पहना फेस गार्ड?
ऋषि धवन ने अतिरिक्त सुरक्षा के लिए विशेष रूप से तैयार फेस गार्ड का इस्तेमाल किया। दरअसल, वह रणजी ट्रॉफी के दौरान सिर में चोट लगने के बाद मैदान पर लौटे थे। घरेलू टूर्नामेंट के दौरान फॉलो थ्रू पर उन्हें चेहरे पर चोट लगी थी। फेस गार्ड के चलते ऋषि धवन का नाक और ऊपरी हिस्सा ढका हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि धवन हाल ही में नाक (nose) की इंजरी से उबरे हैं। इसके चलते उन्होंने गेंदबाजी के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह की फेस गार्ड पहना।
शिखर धवन ने बनयाा आईपीएल 2022 का अपना उच्चतम स्कोर
बता दें, सोमवार यानी 25 अप्रैल 2022 को आईपीएल मैच में, शिखर धवन ने सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक बनाकर पंजाब किंग्स का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन पर पहुंचाया। 36 वर्षीय के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कप्तान मयंक अग्रवाल के जल्दी आउट होने के बाद श्रीलंका के भानुका राजपक्षे (42) के साथ 11.3 ओवर में दूसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की।
शिखर धवन ने नाबाद 88 रन की पारी खेली। इस सीजन यह उनका उच्चतम स्कोर रहा। इससे पहले उन्होंने पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 70 रन की पारी खेली थी। धवन ने 59 गेंद की अपनी नाबाद पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए।
‘मेरी चमड़ी मोटी हो गई है,’ शास्त्री बोले- जलने वाले चाहते थे कि मैं फेल हो जाऊं
राजपक्षे ने 32 गेंद की अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इस जोड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को लंबे समय तक विकेट के लिए निराश किया। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ने 7 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन की छोटी लेकिन तूफानी पारी खेली। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन को 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।