सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल के अपने शुरुआती दिनों को याद किया और बताया कि वह कैसे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम में चुने गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह भी बताया कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कोच ने कैसे स्टीफन फ्लेमिंग ने उनके सलेक्शन में अहम भूमिका निभाई।

राहुल त्रिपाठी के आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) से हुई थी। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। 14 मैचों में 27.93 की औसत और 146.44 की स्ट्राइक रेट से 391 रन बनाए। सुपरजायंट्स फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रन से हार गई। बता दें कि टीम दो साल के लिए बनाई गई थी, जब चेन्नई और राजस्थान की टीम पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो सालों का प्रतिबंध लगा था।

सनराइजर्स हैदराबाद के ट्विटर हैंडल द्वारा अपलोड की गई एक क्लिप में बोलते हुए, 31 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि आईपीएल में मौका मिलने पर उन्हें काफी शानदार महसूस हुआ। रांची में जन्मे क्रिकेटर ने बताया कि पुणे के गहुंजे स्टेडियम में पहली बार आईपीएल के लिए ट्रायल दिया , जहां फ्लेमिंग मौजूद थे। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आईपीएल में चुना जाना बहुत खास था और मुझे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम में चुना गया। वह साल भी खास था और चुने जाने की एक कहानी है। पहले साल मैं ट्रायल के लिए गया था क्योंकि यह पुणे में था इसलिए हम महाराष्ट्र के लड़कों को मौका मिला। वह मेरा पहला आईपीएल ट्रायल था। मैं गहुंजे स्टेडियम गया था। मुझे अब भी याद है कि स्टीफन फ्लेमिंग वहां थे और मैंने बल्लेबाजी की।”

राहुल ने आगे कहा कि फ्लेमिंग ने उन्हें पहली गेंद पर छक्का मारने के बावजूद अपने शॉट में सुधार करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “जब मैं बल्लेबाजी करने गया, तो मैंने पहली गेंद पर छक्का लगाया। फिर मैंने बल्लेबाजी की और नेट्स में भी कुछ समय बिताया। सत्र समाप्त करने के बाद मैंने फ्लेमिंग सर से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि शॉट्स और बेहतर हो सकते हैं।”

त्रिपाठी ने अब तक चार आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 66 मैचों में 26.52 की औसत से सात अर्द्धशतकों की मदद से 1485 रन बनाए हैं, जिसमें 138.14 का स्ट्राइक रेट है। आईपीएल 2022 में चार मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 50 के औसत और 169.49 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं।

टीम में चुने जाने पर परिवार बहुत खुश था – राहुल ने आगे बताया कि फ्लेमिंग उनकी बल्लेबाजी में सुधार से प्रभावित थे और इस प्रकार उन्हें 2017 के आईपीएल में चुना गया था। उन्होंने कहा, “फिर मुझे याद है कि अगले साल फिर हमें ट्रायल देना था और हम डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में थे। मैंने ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन किया था। स्टीफन फ्लेमिंग सर ने मुझे कहा कि आपने उनपर काम किया है। अंत में मुझे एक्सीलरेटेड ऑक्शन में चुना गया। मैं बहुत खुश था। जब मुझे चुना गया तो मेरा परिवार बहुत खुश था।”

फ्लेमिंग ने दिलाई याद- त्रिपाठी अब हैदराबाद के लिए खेलते हैं और उन्होंने बताया कि कैसे चेन्नई से मैच के दौरान फ्लेमिंग ने उन्हें याद दिलाया कि उनका सफर डी.वाई. पाटिल स्टेडियम से शुरू हुआ था। उन्होंने कहा, “यह एक बहुत ही खास सफर है। मुझे याद है जब हमने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेल रहे थे, तब फ्लेमिंग सर मेरे पास आए थे और उन्होंने यह भी बताया था कि यह वह मैदान था जहां से सबकुछ शुरू हुआ था और आपको आईपीएल में मौका मिला था और मैं हां कहा।”