इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में रविवार को डबल हेडर का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद ने अपना अभियान दो मैच में हार के साथ शुरू किया था, लेकिन टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), गुजरात टाइटंस (GT)और कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR) के खिलाफ लगातार तीन जीत के साथ वापसी की और वह अपने प्रदर्शन में सुधार बरकरार रखना चाहेगी। वहीं पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस पर मनोबल बढ़ाने वाली 12 रन की जीत दर्ज की।
हैदराबाद की बात करें तो कोलकाता के खिलाफ ओपनर केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा विफल रहे,लेकिन राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की। निकोलस पूरन भी बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन के अलावा उमरान मलिक ने अपने पेस से सबको प्रभावित किया है।
पंजाब के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि दोनों ओपनर फॉर्म में आ गए हैं। शिखर धवन ने मुंबई के खिलाफ मैच में 70 रन बनाए। उन्हें मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर एक बार टीम को मजबूत शुरूआत देनी होगी। मध्यक्रम में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरूख खान और ओडियन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं और अगर शीर्ष क्रम विफल रहता है तो इनमें से किसी को जिम्मेदारी से खेलना होगा। गेंदबाजी की बात करें तो कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की है।
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11:
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11:
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जे सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कागिसो रबाडा, मार्को येनसेन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी (उपकप्तान), निकोलस पूरन, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, भुवनेश्वर कुमार, कगिसो रबाडा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक।