इंडियन प्रीमियर लीग का 15वीं सीजन यानी आईपीएल 2022 शनिवार (26 मार्च) से शुरू होगा। अन्य सभी फ्रैंचाइजीस की तरह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी है। फ्रैंचाइजी आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरॉन हेटमेयर, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम जैसे कुछ बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही थी।
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के उद्घाटन सीजन की चैंपियन टीम है। हालांकि, 2008 के बाद से उसका टूर्नामेंट में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। इस बार उसकी टीम में कई दिग्गज नाम शामिल हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसकों को इस बार अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
आईपीएल 2022 से पहले युजवेंद्र चहल अपने सहयोगियों और प्रशंसकों के साथ कुछ मस्ती कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में युजवेंद्र चहल अपने साथी खिलाड़ी जोस बटलर के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो राजस्थान रॉयल्स के अभ्यास सत्र का है। वीडियो में युजवेंद्र चहल ने जोस बटलर से कहा, ‘जोशी भाई, मेरे साथ ओपनिंग करने चलो।’ चहल की यह बात सुनते ही जोस बटलर का दिमाग घूम जाता है। वह अपना सिर पकड़ लेते हैं। चहल और बटलर का यह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट को ‘हैक’ कर फैंस का काफी मनोरंजन किया था। दरअसल 16 मार्च को युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स को टैग करते हुए लिखा कि मैं अब यह ट्विटर अकाउंट हैक कर दूंगा।
इसके बाद फ्रैंचाइजी ने चहल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए मीम शेयर किया। फिर चहल ने अगली पोस्ट में पासवर्ड देने के लिए धन्यवाद कहा। इसके बाद चहल ने फ्रैंचाइजी के अकाउंट पर लॉग इन किया और एक के बाद एक कई मजाकिया पोस्ट किए।
इसके पहले उन्होंने खुद को कप्तान बनाने का पोस्ट अपनी फोटो के साथ शेयर किया। उन्होंने अगले ट्वीट में जोस बटलर को अंकल कहते हुए उनके साथ पारी की शुरुआत करने की बात कही। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में चहल को 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा है, जबकि जोस बटलर को 10 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।