आकाश चोपड़ा ने रविवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ आईपीएल 2022 के मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए बैट और गेंद शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रेंट बोल्ट की तारीफ की। बोल्ट ने पहले नौ गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली और राजस्थान को 178-6 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इसके बाद उन्होंने अपने चार ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए और संजू सैमसन की टीम को 24 रन से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

अपने YouTube चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने बोल्ट के प्रदर्शन को लेकर कहा, “पहले बोल्ट बल्लेबाजी करने आए। राजस्थान के लिए किसी ने अर्धशतक नहीं लगाया था, लेकिन फिर भी आप 170 के पार पहुंच गए और लगभग 180 का स्कोर खड़ा कर दिया। सबने अच्छा काम किया। उनमें से कुछ ने 30-40 रन बनाए। लेकिन अंत में ट्रेंट बोल्ट की पारी ने विपक्षी टीम के नट और बोल्ट को ढीला कर दिया। उन्होंने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में दो या तीन चौके मारे।”

बोल्ट की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए चोपड़ा ने कहा, “इसके बाद जब गेंदबाजी की बात आती है तो उन्होंने दो बल्लेबाजों को आउट किया। पहले क्विंटन डी कॉक और फिर आयुष बडोनी। वह बिल्कुल सनसनीखेजगेंदबाजी की। वह एक स्टार की तरह डीप में फील्डिंग कर रहे थे। तो ट्रेंट बोल्ट मेरे मैच प्रोटेक्टर थे, जिन्होंने सबकुछ बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग अच्छा किया। आप उनसे और क्या करवाएंगे? क्या आप बच्चे की जान ले लेंगे। वह बिल्कुल शानदार दिखे।”

लखनऊ के प्रदर्शन को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि टीम को एक बार फिर मेंटर गौतम गंभीर से डांट पड़ेगी। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 62 रन से टीम हार गई थी। तब एलएसजी के मेंटर गंभीर लड़े बगैर हार मानने के लिए अपने खिलाड़ियों को फटकार लगाई थी।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ” मुझे लगता है कि उन्हें (लखनऊ के खिलाड़ी) गौतम से फिर से डांट पड़ेगी, क्योंकि शीर्ष दो में पहुंचने का मौका अब आपके हाथ में नहीं रहा। मैं केएल राहुल से एक सवाल पूछना चाहता हूं आपने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, कई बार आपको इतने विकल्पों की जरूरत नहीं होती। इतने सारे विकल्प थे कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि किसके ओवर फेंकवाएं जाएं।”