इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 59वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। बिजली की समस्या के कारण इस मैच की शुरुआत में कोई निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) उपलब्ध नहीं था। बिजली की समस्या के कारण टॉस में भी कुछ मिनट की देरी हुई। यही नहीं, फ्लडलाइट टावर्स में से एक को पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘टॉस से पहले शॉर्ट सर्किट था और सिस्टम में एक समस्या थी। इस वजह से टॉस में देरी हुई। एक फ्लडलाइट टावर को पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही थी। अधिकारी सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।’

बिजली की पर्याप्त नहीं होने का चेन्नई सुपर किंग्स को भी खामियाजा भुगतना पड़ा? दरअसल, डैनियल सैम्स ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे को गोल्डन डक कर दिया। सैम्स की यह गेंद अंदर आती गुड लेंथ बॉल थी। कॉनवे फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन गेंद पैड्स पर लगी। लेग बिफोर की अपील हुई और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। गेंद शायद लेग स्टंप्स को मिस करती, लेकिन डीआरएस का विकल्प न होने के चलते कॉनवे को पवेलियन लौटना पड़ा।

टीवी रिप्ले देखने से साफ लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप्स को मिस करती। कहना गलत नहीं होगा कि एक तरह से बिजली ने ही मैच की दूसरी ही गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स की बत्ती गुल की। अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रॉबिन उथप्पा को एलबीडब्ल्यू किया। अंपायर के एलबीडब्ल्यू आउट देने के बाद उथप्पा ने रिव्यू का संकेत दिया, लेकिन यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें मैदानी अंपायर के फैसले को मानकर पवेलियन लौटना पड़ा।

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 16 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। उसके 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। एमएस धोनी 33 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा अंबाती रायुडू, शिवम दुबे और ड्वेन ब्रावो ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए।

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। यही नहीं, चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली बार 100 रन से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 14.5 ओवर में 5 विकेट पर 103 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 34 रन बनाए।