आईपीएल 2022 में शुभमन गिल ने शानदार 96 रनों की पारी खेली, लेकिन राहुल तेवतिया ने लगातार दो गेंदों पर दो छक्का लगाकर पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) शुक्रवार को जीत दिलाकर लाइमलाइट चुरा ली। गुजरात की टीम को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे और पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने गेंद ओडिन स्मिथ को थमाई। पहली गेंद वाइड थी। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे तेवतिया ने 1 रन लेकर स्ट्राइक बदल दी।
4 गेंदों पर 17 रन चाहिए थे। तीसरी गेंद पर डेविड मिलर ने चौका लगाया। जीत के लिए 3 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे और स्मिथ ने रन आउट करने का प्रयास किया ओवर थ्रो के कारण तेवतिया स्ट्राइक पर आ गए। जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर दो छक्कों की जरूरत थी और तेवतिया ने दोनों गेंदों पर छक्का जड़ दिया। तेवतिया 3 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके इस पारी की टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग समेत अन्य पूर्व क्रिकेटर कायल हो गए हैं। वीरू ने कहा कि पंजाब किंग्स के डगआउट में तेवतिया के स्टेच्यू की जरूरत है।
सहवाग ने ट्वीट किया कि वाह लॉर्ड तेवतिया,…. पंजाब किंग्स के डगआउट में उनके स्टेच्यू की जरूरत है। वहीं पठान ने ट्वीट करके कहा कि पंजाब से कुछ तो इसू है? राहुल तेवतिया। वसीम जाफर ने ट्वीट करके कहा कि चौथी गेंद पर ओडियन का ओवर थ्रो, अतिरिक्त रन दिया और तेवतिया को स्ट्राइक पर लाया। ओडियन के 20वें ओवर में एक भी यॉर्कर को न देख पाने से हैरान।
युवराज सिंह ने ट्वीट करके कहा कि नाम तो सुना होगा। राहुल तेवतिया। ना ना तेवतिया ना। क्या खिलाड़ी है। और नेहरा जी की स्माइल ऑफ साइड। क्या मैच था। मोहम्मद कैफ ने कहा कि टाइटंस को भूल जाएं। अगर तेवतिया टाइटेनिक पर होते तो वह भी नहीं डूबता। हरभजन सिंह ने कहा कि नेहरा जी ये राहुल तेवतिया क्या खाता है? गुजरात टाइटंस की शानदार जीत।
इस जीत के साथ गुजरात ने आईपीएल 2022 की तीसरी जीत दर्ज की। वहीं, पंजाब किंग्स को इस सीजन की दूसरी हार का सामना करना पड़ा। 2020 में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए राहुल तेवतिया ने सुर्खियां बटोरी थी, जब उन्होंने शेल्डन कॉटरेल के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के मारे, जिसने मैच के रूख को बदल दिया। इससे उनकी टीम को आईपीएल में 224 रनों के उच्चतम रन का पीछा करने में मदद मिली।
