IPL 2022 PBKS vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 16वें मुकाबले में मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) को गुजरात टाइटंस (GT) ने छह विकेट से हरा दिया। मैच काफी रोमांचक रहा। आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। राहुल तेवतिया ने ओडियन स्मिथ की दो गेंदों पर दो छक्का जड़ दिया। गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। गुजरात को 190 रनों का टारगेट दिया। लिविंगस्टोन ने 64 रनों की पारी खेली। जवाब में 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाए। गुजरात की टीम तीन में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
गुजरात की टीम को शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने तेज शुरुआत दिलाई। तीन ओवर में 30 रन बने। चौथे ओवर में वेड को आउट करके रबाडा ने टीम को पहला झटका दिया। टीम का स्कोर 11 वें 100 रनों के पार पहुंच गया। 15वें ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा। सांई सुदर्शन को राहुल चाहर ने पवेलियन भेजा। रबाडा ने गुजरात को तीसरा झटका दिया। गिल 19वें ओवर में 96 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या रन आउट हुए। आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत थी। ओडियन स्मिथ को आखिरी दो गेंदों पर दो छक्का जड़कर राहुल तेवतिया ने गुजरात को जीत दिलाई।
पंजाब की शुरुआत खराब रही। हार्दिक पांड्या ने दूसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेज दिया। टीम को दूसरा झटका पांचवें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को आउट करके लॉकी फर्ग्युसन ने दिया। इसके बाद लियम लिविंगस्टोन और धवन ने पंजाब की पारी को संभाला। 10 ओवर की समाप्ती के बाद टीम ने दो विकेट पर 86 रन बनाए। राशिद खान ने धवन को आउट करके 52 रनों की साझेदारी को तोड़ा। 12 वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा।
जितेश शर्मा को दर्शन नालकंडे ने पवेलियन भेजकर चौथा झटका दिया। उन्होंने केवल 10 गेंदों पर 23 रन बनाए। अगले ही गेंद पर ओडियन स्मिथ पवेलियन लौटे। 15वें ओवर में पंजाब का स्कोर 150 के पार हो गया। लिविंगस्टोन को राशिद खान ने पवेलियन भेजकर पंजाब को छठा झटका दिया। शाहरुख खान को राशिद ने पवेलियन भेजकर सातवां झटका दिया।
इसके बाद कगिसो रबाडा रन आउट हुए। शमी ने वैभव अरोड़ा को दो रन पर आउट करके पंजाब को 9वां झटका दिया। 14वें से 18वें ओवर के बीच में टीम ने 4 ओवर में 40 रन के भीतर 6 विकेट गंवा दिए। राहुल चाहर 22 रन बनाकर और अर्शदीप सिंह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 13 गेंदों पर 27 रन बनाए। गुजरात की टीम में दो बदलाव हुए। विजयशंकर और वरुण आरोन की जगह साईं सुदर्शन और दर्शन नालकंडे को मौका मिला। पंजाब की टीम में एक बदलाव हुआ। भनुका राजपक्षे की जगह जॉनी बेयरस्टो को मौका मिला है। मंयक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब की टीम तीन में दो मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है।
Indian Premier League, 2022
Punjab Kings
189/9 (20.0)
Gujarat Titans
190/4 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 16 )
Gujarat Titans beat Punjab Kings by 6 wickets
IPL 2022, PBKS vs GT: हार्दिक पांड्या की टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
पावरप्ले समाप्त। पंजाब का स्कोर 6 ओवर में दो विकेट पर 43 रन। राशिद खान के ओवर में 5 रन बने। शिखर धवन 24 और लिविंगस्टोन 5 रन बनाकर क्रीज पर।
पांचवें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन को शिखर धवन ने लगातार दो गेंदों पर दो चौका लगाया। पांचवीं गेद पर बेयरस्टो आउट हुए। दो गेंदों पर दो चौकों की मदद से 8 रन बनाए। टीम का स्कोर 5 ओवर में दो विकेट पर 38 रन। लियम लिविंग्स्टोन ने आते ही चौका जड़ा।
तीन ओवर की समाप्ती के बाद पंजाब का स्कोर 20 रन एक विकेट के नुकसान पर। शमी के ओवर में दो चौके की मदद से 9 रन बने। बेयरस्टो 4 और धवन 10 रन बनाकर क्रीज पर।
पंजाब को हार्दिक पांड्या ने पहला झटका दिया। मयंक अग्रवाल पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। ओवर में छह रन बने। पंजाब का स्कोर दो ओवर में एक विकेट पर 11 रन। नए बल्लेबाज के तौर जॉनी बेयरस्टो आए हैं।
पहले ओवर की समाप्ती के बाद पंजाब का स्कोर बगैर किसी विकेट के 5 रन। मयंक ने इस ओवर एक चौका जड़ा।
पंजाब की बल्लेबाजी शुरू। मयंक अग्रवाल के साथ शिखर धवन क्रीज पर। पहला ओवर मोहम्मद शमी कर रहे हैं। उनका सामना मंयक कर रहे हैं।
मयंक अग्रवाल ने कहा, “मैं भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करता। पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। लड़के जिम्मेदारी उठा रहे हैं। हमारी टीम में बहुत से लिडर हैं, जिससे मेरा काम आसान हो जाता है। बेयरस्टो को राजपक्षे की जगह मौका मिला है।”
टॉस जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, “पहले गेंदबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि बाद में ओस फैक्टर हो सकती है। हमारे लिए दोनों मैच अच्छे रहे, चीजें हमारे पक्ष में गईं। लड़कों ने बहुत साहस दिखाया। टीम में दो बदलाव हुए बैं । विजयशंकर और वरुण की जगह साईं सुदर्शन और दर्शन नालकंडे डेब्यू करेंगे।”
मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो और गुजरात के लिए साईं सुदर्शन और दर्शन नालकंडे डेब्यू करेंगे।
मंयक अग्रवाल आज के मैच में जॉनी बेयरस्टो को मौका दे सकते हैं। भनुका राजपक्षे की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं।
गुजरात टाइटंस ने सीजन के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराया। दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को शिकस्त दी।
मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम तीन में दो मैच जीतकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम दो मैच अभी तक खेली है और दोनों में जीत दर्ज की है। अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
IPL 2022, PBKS vs GT: गुजरात के लिए मैथ्यू वेड और विजयशंकर का फॉर्म चिंता का विषय है। वेड पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। वहीं विजयशंकर ने गेंद और बल्ले दोनों से निराश किया है। वेड की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका मिल सकता है। अफगानिस्तान का यह खिलाड़ी आईपीएल मेगा ऑकश्न में अनसोल्ड रह गया था। जेसन रॉय के आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद गुजरात ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। इसके अलावा विजयशंकर की जगह गुरकीरत सिंह मान को मौका मिल सकता है। टीम का मजबूत पक्ष गेंदबाजी है। मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्युसन जैसे तेज गेंदबाज और राशिद खान जैसे स्पिनर हैं। पांड्या अभी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। पंजाब की गेंदबाजी भी कम नहीं है टीम के पास कगिसो रबाडा जैसा अनुभवी गेंदबाज है। युवा वैभव अरोड़ा ने भी प्रभावित किया है। राहुल जैसा स्पिनर भी है। शिखर धवन और मंयक अग्रवाल को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। बेयरस्टो के आने से बल्लेबाजी और मजबूत होगी। लिविंग्स्टोन ने पिछले मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था।
