राशिद खान को इस आईपीएल सत्र में ज्यादा विकेट भले ही नहीं मिल सके लेकिन अफगानिस्तान और गुजरात टाइटंस के इस स्टार स्पिनर को इसका मलाल नहीं है क्योंकि वह टीम के लिये किफायती स्पैल फेंक रहे हैं। राशिद ने अभी तक 6. 84 की औसत से 11 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। मुंबई इंडियंस से पांच रन से मिली हार के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 में गेंदबाजी में विकेट लेना हमेशा खास होता है लेकिन मेरी सोच अलग है क्योंकि मेरा फोकस हमेशा इकॉनामी पर रहा है । यही वजह है कि मैं बल्लेबाजों पर दबाव बना सका हूं ।’’

राशिद ने कहा ,‘‘ लेकिन दूसरे सत्रों की तुलना में इस साल विकेट कम मिले हैं । कुछ मैचों में मैं अपेक्षा के अनुरूप गेंदबाजी नहीं कर सका, लेकिन टी20 क्रिकेट ऐसा ही है। यहां सीखने के लिए बहुत कुछ है।” गुजरात की टीम मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन नहीं बना सकी। राशिद ने कहा ,‘ हार्दिक और राहुल तेवतिया के रन आउट होने से मैच बदल गया । टी20 की खूबसूरती यही है कि कई बार आप दो गेंद में नौ रन बना लेते हैं और कई बाद छह गेंद में भी नहीं बना पाते । इसमें सीखने के लिये बहुत कुछ है और हम पिछले मैचों में की गई गलतियों को नहीं दोहराएंगे।’’

 मुंबई इंडियंस ने इशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा की पहले विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी के बाद टिम डेविड (नाबाद 44) की तेज तर्रार पारी से छह विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (55 रन) और शुभमन गिल (52) के बीच पहले विकेट के लिये 106 रन की साझेदारी से गुजरात टाइटंस ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन लगातार विकेट गंवाने से वह इस बार लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही। 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी।

कप्तान हार्दिक पंड्या ने रन आउट होने से पहले 24 रन बनाए। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले साई सुदर्शन (14) हिट विकेट आउट हुए। पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत रही। उसके लिये मुरुगन अश्विन ने एक ही ओवर में दो और कीरोन पोलार्ड ने एक विकेट झटका।

डेविड मिलर (नाबाद 19) और पंड्या अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ा रहे थे। पर 18वें ओवर में पंड्या रन आउट हो गये। मिलर ने 19वें ओवर में बुमराह पर छक्का जड़ा। इससे अंतिम ओवर में जीत के लिये नौ रन चाहिए थे। पर इस बार तेवतिया ‘फिनिशर’ की भूमिका नहीं निभा सके और रन आउट हुए। गुजरात टाइटंस तालिका में 11 मैचों में आठ जीत से शीर्ष पर बरकरार है।