क्रिकेट दुनियाभर में इस समय ट्रांजीशन पीरियड यानी बदलाव के वक्त से गुजर रहा है। कई टीमों के सीनियर क्रिकेटर्स अब अपने करियर को अलविदा कह चुके हैं या कई अंतिम पड़ाव पर हैं। वहीं युवा खिलाड़ी लगातार अलग-अलग स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। ऐसा ही आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में भी देखने को मिला है। कई दिग्गज खिलाड़ी इस बार अनसोल्ड रहे हैं।

सुरेश रैना, इयोन मॉर्गन, इशांत शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस बार आईपीएल 2022 के लिए किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। वहीं इनके अलावा भी कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला है। इन दिग्गजों में अमित मिश्रा, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, स्टीव स्मिथ और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

अमित मिश्रा और पीयूष चावला आईपीएल के ऑलटाइम टॉप-5 विकेट टेकर्स की लिस्ट में भी शामिल हैं। इसके अलावा शाकिब अल हसन, इमरान ताहिर और स्टीव स्मिथ किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लेकिन इन खिलाड़ियों के ऊपर इस बार किसी भी टीम ने विश्वास नहीं जताया है।

आईपीएल के टॉप-5 विकेट टेकर्स पर एक नजर

  • लसिथ मलिंगा- 122 मैच 170 विकेट
  • ड्वेन ब्रावो- 151 मैच 167 विकेट
  • अमित मिश्रा- 154 मैच 166 विकेट
  • पीयूष चावला- 165 मैच 157 विकेट
  • हरभजन सिंह- 163 मैच 150 विकेट

इन टॉप गेंदबाजों में से सिर्फ एक नाम आगामी आईपीएल में दिखेगा। वह नाम है ड्वेन ब्रावो का जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन कर लिया है। वहीं मलिंगा और हरभजन सिंह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अमित मिश्रा और पीयूष चावला अनसोल्ड रहे हैं। इन गेंदबाजों के अलावा इशांत शर्मा भी किसी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।

शाकिब, स्मिथ और ताहिर का कैसा रहा रिकॉर्ड

अगर शाकिब अल हसन, स्टीव स्मिथ और इमरान ताहिर के आईपीएल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह तीनों खिलाड़ी कई बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं। स्मिथ के नाम 103 आईपीएल मुकाबलों में 2485 रन दर्ज हैं। वहीं ताहिर ने 59 मैचों में 82 विकेट अपने नाम किए हैं। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 71 मैचों में 793 रन बनाए हैं और 63 विकेट झटके हैं।

रिकॉर्ड से साफ है कि इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन इस बार इसके बावजूद वह किसी भी टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे। ताजा ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाया गया है। अंडर-19 की विश्व विजेता भारतीय टीम के भी चार खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 का टिकट मिला है।