IPL 2021 SRH vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने शानदार जीत दर्ज की। उसने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हरा दिया। हैदराबाद के खिलाफ उसकी ये लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले कोलकाता ने पिछले सीजन में दोनों मैच जीते थे।

मैच में सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए मनीष पांडे 44 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। बेयरस्टो ने 40 गेंद पर 55 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के जड़े।

इन दोनों के अलावा अब्दुल समद ने 8 गेंद पर 19 रन, मोहम्मद नबी ने 11 गेंद पर 14 और विजय शंकर ने 7 गेंद पर 11 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा 7 और डेवि़ड वॉर्नर 3 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए। पैट कमिंस, आंद्रे रसेल और शाकिब अल हसन को एक-एक सफलता मिली।

SRH vs KKR Live Score, IPL 2021 Live Cricket Score: जानिए मैच के ताजा अपडेट्स

इससे पहले केकेआर के लिए दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में 9 गेंद पर 22 रन बनाकर टीम को 180 के पार पहुंचाया। उन्होंने छोटी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन नीतीश राणा ने बनाए। उन्होंने 80 रनों की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी ने 53 रन बनाए।

SRH vs KKR Playing 11, IPL 2021 Live Score Updates: जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

[ie_ipl_scorecard match_id=50811]

Live Blog

22:35 (IST)11 Apr 2021
हैदराबाद को 5 ओवर में चाहिए 69 रन

बेयरस्टो ने आईपीएल में छठी फिफ्टी लगाई। वे 40 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने नीतीश राणा के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो ने मनीष के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 92 रन की पार्टनरशिप की। मनीष 34 गेंद पर 46 और मोहम्मद नबी 6 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं। हैदराबाद को 30 गेंद पर 69 रन चाहिए।

22:08 (IST)11 Apr 2021
मनीष और बेयरस्टो ने की अर्धशतकीय साझेदारी

हैदराबाद की टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 59 रनों की साझेदारी की। मनीष 20 गेंद पर 23 और बेयरस्टो 25 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद हैं। हैदराबाद को जीत के लिए 66 गेंद पर 119 रन चाहिए।

21:51 (IST)11 Apr 2021
हैदराबाद को लगे शुरुआती झटके

प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के दूसरे ओवर में ही डेविड वॉर्नर को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। वे 3 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शाकिब अल हसन ने अपनी पहली ही बॉल पर ऋद्धिमान साहा को पवेलियन भेजा। साहा 7 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो 13 गेंद पर 13 और मनीष पांडे 13 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद हैं।

21:21 (IST)11 Apr 2021
हैदराबाद को मिला बड़ा लक्ष्य

कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाए। नीतीश राणा ने आईपीएल में 12वां और राहुल त्रिपाठी ने छठा अर्धशतक लगाया। नीतीश 56 गेंदों पर 80 रन की और त्रिपाठी ने 53 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने आखिरी में 9 गेंदों पर 22 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

20:53 (IST)11 Apr 2021
राशिद ने कोलकाता को दिया सबसे बड़ा झटका

कोलकाता को लगातार दो ओवर में दो झटके लगे। 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर नटराजन ने राहुल त्रिपाठी को आउट किया। इसके बाद 17वें ओवर में राशिद ने आंद्रे रसेल को पवेलियन भेज दिया। त्रिपाठी ने 29 गेंद पर 53 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। रसेल 5 गेंद पर एक चौके की मदद से 5 रन ही बना सके। कोलकाता ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बना लिए हैं। नीतीश राणा 80 रन पर नाबाद हैं।

20:38 (IST)11 Apr 2021
नीतीश और राहुल ने हैदराबाद को धोया

कोलकाता की टीम ने 14 ओवर में 1 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद पर 73 रनों की साझेदारी की है। नीतीश 47 गेंद पर 72 और राहुल 24 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद हैं। नीतीश ने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। वहीं, राहुल ने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

20:15 (IST)11 Apr 2021
नीतीश राणा अर्धशतक के करीब

ओपनिंग करने उतरे नीतीश राणा पावरप्ले के बाद स्लो हो गए हैं। हालांकि वे अपने अर्धशतक के करीब हैं। उन्होंने 34 गेंद पर 42 रन बना लिए हैं। इस दौरान 8 चौके लगाए हैं। दूसरी छोर पर राहुल त्रिपाठी हैं। उन्होंने मोहम्मद नबी को छक्का लगाया है। वे 12 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके आईपीएल में 1000 रन पूरे हो गए।

20:00 (IST)11 Apr 2021
कोलकाता ने पावरप्ले में 50 रन बनाए

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को नीतीश राणा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए। नीतीष 25 गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने 8 चौके लगाए हैं। दूसरी ओर, शुभमन गिल 11 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद हैं।

19:20 (IST)11 Apr 2021
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा।

कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

18:30 (IST)11 Apr 2021
हैदराबाद के पास मजबूत ओपनर

हैदराबाद के पास कप्तान वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के रूप में विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी है जो शुरुआती छह ओवरों में तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं। मिडिल ऑर्डर में अनुभवी केन विलियमसन, मनीष पांडे और युवा प्रियम गर्ग हैं जो तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। जहां तक कोलकाता की बात है तो उसके पास भी शुभमान गिल के रूप में कुशल ओपनर हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी को सौंपी जाती है या फिर सुनील नरेन आते हैं। हालांकि नरेन के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मुश्किल लग रही है। मिडिल ऑर्डर में खुद कप्तान मॉर्गन, कार्तिक, नितीश राणा मोर्चा संभालेंगे।

17:45 (IST)11 Apr 2021
शाकिब से मिलेगी मजबूती

कोलकाता को पिछले सीजन ऑलराउंडर्स की कमी सबसे ज्यादा खली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर आंद्रे रसेल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। गेंद से भी वह कुछ खास नहीं कर सके। बल्कि रसेल पर अत्यधिक भरोसे से टीम को नुकसान ही उठाना पड़ा। लेकिन, टीम ने इस सीजन फिर से शाकिब अल हसन को अपने साथ जोड़ा है जिससे जरूर टीम को कुछ मजबूती मिली। हैदराबाद की टीम में यह जिम्मेदारी विजय शंकर उठा सकते हैं।

17:18 (IST)11 Apr 2021
शाकिब से मिलेगी मजबूती

कोलकाता को पिछले सीजन ऑलराउंडर्स की कमी सबसे ज्यादा खली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर आंद्रे रसेल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। गेंद से भी वह कुछ खास नहीं कर सके। बल्कि रसेल पर अत्यधिक भरोसे से टीम को नुकसान ही उठाना पड़ा। लेकिन, टीम ने इस सीजन फिर से शाकिब अल हसन को अपने साथ जोड़ा है जिससे जरूर टीम को कुछ मजबूती मिली। हैदराबाद की टीम में यह जिम्मेदारी विजय शंकर उठा सकते हैं।

16:49 (IST)11 Apr 2021
चुकाना है बदला

पिछले सीजन यूएई में आयोजित आईपीएल के लीग मुकाबलों के समापन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को रन रेट के आधार पर पछाड़कर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। इस सीजन लीग में आगाज दोनों टीमें आपस में भिड़ कर ही कर रही हैं। लिहाजा, कोलकाता जरूर पिछले सीजन की उस निराशा का बदला चुकता करना चाहेगा तो हैदराबाद की भी कोशिश होगी कि पहले मुकाबले से ही शानदार शुरुआत की जाए जिससे आगे अगर-मगर में फंसने से बचा जाए।

16:07 (IST)11 Apr 2021
डेविड वॉर्नर और इयॉन मॉर्गन में टक्कर

आईपीएल में दो टीमें ही ऐसी हैं जिनके कप्तान विदेशी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की कमान ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के हाथों में है तो कोलकाता की अगुआई इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन कर रहे हैं। मॉर्गन को पिछले सीजन के बीच में ही दिनेश कार्तिक की जगह टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि तब तक टीम लगातार हार के बाद जूझ रही थी। ऐसे में मॉर्गन के पास करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं था। लेकिन, इस बार उन्हें पहले मैच से ही जिम्मेदारी मिली हुई है।