IPL 2021 Live Final Match CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में सीएसके ने एमएस धोनी की अगुआई में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के खिलाफ फाइनल में पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 192 रन बनाए थे। फाफ डु प्लेसिस ने 86 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप जीतने से 3 रन दूर रहे गए। वहीं 32 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने 635 रनों के साथ ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। डु प्लेसिस ने 633 रन इस टूर्नामेंट में बनाए। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने दो और शिवम मावी ने एक विकेट अपने नाम किया।
एमएस धोनी की अगुआई वाली सीएसके ने चौथी बार खिताब पर कब्जा किया। वहीं केकेआर तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने से चूक गई। चेन्नई की तरफ से शार्दुल ठाकुर को तीन विकेट मिले। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलताएं मिलीं। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर ने भी एक-एक विकेट झटका।
एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा ये धोनी का बतौर कप्तान ये 300वां टी20 मुकाबला था। जिसके लिए इससे अच्छा तोहफा क्या हो सकता है कि उन्होंने अपनी टीम को चौथी बार आईपीएल चैंपियन अपनी कप्तानी में बनाया हो।
Indian Premier League, 2021
Chennai Super Kings
192/3 (20.0)
Kolkata Knight Riders
165/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Final )
Chennai Super Kings beat Kolkata Knight Riders by 27 runs
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में सीएसके ने एमएस धोनी की अगुआई में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी पूरी तरह डगमगा गई है। पहले दिनेश कार्तिक को 9 रनों पर रवींद्र जडेजा ने आउट किया और उसके बाद उसी ओवर में पहली गेंद पर शाकिब अल हसन को भी वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। अब केकेआर की टीम मुश्किल में आ गई है। चार विकेट शेष हैं और 5 ओवर में 73 रनों की जरूरत है।
शुभमन गिल ने फाइनल मुकाबले में 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वे 51 रनों पर वापस पवेलियन लौट गए। उन्होंने 42 गेंदों पर 51 रन बनाए और उन्हें दीपक चाहर ने आउट किया। ये गिल के आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक था।
अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर केकेआर की पारी डगमगा गई है। 6 रनों में केकेआर ने अपने तीन विकेट गंवा दिए। 91 रनों पर पहला विकेट गिरा था। इसके बाद 97 रनों पर टीम के तीन खिलाड़ी आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर को 2 और जोश हेजलवुड को एक सफलता मिली।
शार्दुल ठाकुर ने पारी के 11वें ओवर में मैच का मोमेंटम एकदम ही सीएसके के फेवर में ला दिया है। उन्होंने पहले वेंकटेश अय्यर को 50 फिर नितीश राणा को पहली गेंद पर आउट कर केकेआर को डबल झटका दिया। केकेआर को 9 ओवर में 100 रन की जरूरत है। 8 विकेट अभी उनके शेष हैं।
रवींद्र जडेजा के शानदार कैच की बदौलत केकेआर को पहला झटका लग गया है। वेंकटेश अय्यर 50 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। शार्दुल ठाकुर ने सीएसके को पहली सफलता दिलाई। अय्यर ने 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली।
वेंकटेश अय्यर ने 31 गेंदों पर अपने पचास रन पूरे करते हुए सीजन का चौथा पचासा जड़ा है। इसके अलावा अगली ही गेंद पर उनके जोड़ीदार शुभमन गिल बाल-बाल बच गए। दरअसल उन्होंने हवा में एक शॉट खेला जिसे रायडू ने कैच कर लिया। लेकिन ये कैच इसलिए नहीं माना गया क्योंकि बॉल स्पाइडर कैम पर लगी थी जिसके कारण बॉल को डेड करार दिया गया।
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी है। दोनों ने पॉवरप्ले में केकेआर के लिए 55 रन जोड़ लिए हैं। खास बात ये कि टीम ने एक भी विकेट अभी तक नहीं गंवाया है। केकेआर की नजरें हैं आईपीएल खिताब की हैट्रिक पर तो सीएसके खिताब का चौका लगाने के इरादे से उतरी है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के खिलाफ फाइनल में पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 192 रन बनाए हैं। फाफ डु प्लेसिस ने 86 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप जीतने से 3 रन दूर रहे गए। वहीं 32 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने 635 रनों के साथ ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। डु प्लेसिस ने 633 रन इस टूर्नामेंट में बनाए। केकेआर को तीसरा आईपीएल खिताब जीतने के लिए 193 रनों की जरूरत है।
मोईन अली ने पारी के 17वें ओवर में शिवम मावी के ऊपर दो छक्के जड़े। उन्होंने इस ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर शानदार सिक्सर लगाते हुए सीएसके का स्कोर 150 पार पहुंचाया।
सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर का स्पेल पूरा कर लिया है। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर दो अहम विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा को वापस पवेलियन भेजा।
चेन्नई सुपर किंग्स को 14वें ओवर में सुनील नरेन ने दूसरा झटका दिया है। नरेन ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे रॉबिन उथप्पा को 31 रनों पर LBW आउट करके केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई। उथप्पा ने 15 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाए।
फाफ डु प्लेसिस और रॉबिन उथप्पा ने 61 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद बहुत जल्द ही 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। उथप्पा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। वहीं डु प्लेसिस ने अपना सीजन का छठा अर्धशतक पूरा कर लिया है।
फाफ डु प्लेसिस ने 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करते हुए इस सीजन का अपना छठा अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर भी 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 तक पहुंच गया है।
अच्छी शुरुआत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा है। उन्हें सुनील नरेन ने 32 रनों पर वापस पवेलियन भेजा। केकेआर को पहली सफलता 9वें ओवर की पहली गेंद पर मिली।
ऋतुराज गायकवाड़ ने केएल राहुल (626) को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। इस सीजन के टॉप स्कोरर इस प्रकार हैं :-
627 Ruturaj Gaikwad *626 KL Rahul587 Shikhar Dhawan557 Faf du Plessis *513 Glenn Maxwell
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दी है। इसके अलावा पारी के तीसरे ओवर में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने डु प्लेसिस को एक जीवनदान दिया स्टम्पिंग मिस करके और फिर एक रनआउट का चांस मॉर्गन ने छोड़ा। दोनों ही बल्लेबाज बाउंड्री लगाते नजर आ रहे हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इससे पहले 24 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 16 बार चेन्नई को जीत मिली है और कोलकाता सिर्फ 8 बार ही जीत पाई है। इसके अलावा 2019 से अब तक पिछले 6 मुकाबलों में से 5 बार सीएसके ने केकेआर को मात दी है। यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड में सीएसके का पलड़ा केकेआर पर भारी है।
आईपीएल के इससे पहले खेले गए 13 सीजन में से सीएसके ने सिर्फ 11 सीजन खेले हैं और ये उनका 12वां सीजन है। उसमें से रिकॉर्ड 9वीं बार धोनी की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। सीएसके ने 2010,2011 और 2018 में खिताब भी अपने नाम किया है। वहीं 2012 और 2014 की चैंपियन केकेआर की नजरें हैं तीसरे खिताब पर।
IPL के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब फाइनल में CSK और KKR का आमना-सामना होगा। इससे पहले साल 2012 में पहली बार ये टीमें आपस में टकराई थी। उस साल गौतम गंभीर की अगुआई में केकेआर ने एमएस धोनी की सीएसके को हराकर अपने पहले आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था।
मैच की लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर देखी जा सकती है। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। आप जनसत्ता.कॉम पर भी आईपीएल 2021 के इस मैच की लाइव कॉमेंट्री, स्कोरकार्ड और नवीनतम अपडेट भी देख सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय शाम 7:00 बजे का है।