IPL 2020 Start Date Update Schedule: इस साल यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, जबकि आठ नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। इसका मतलब है इस बार आईपीएल के मुकाबले 51 दिन तक चलेंगे। यदि यह अपने तय शेड्यूल यानी 29 मार्च से शुरू होता तो इस बार इसे 57 दिन तक चलना था।

कोरोनावायरस के कहर के कारण इस साल दुनिया की यह सबसे महंगी घरेलू क्रिकेट टी-20 भारत की बजाय यूएई में खेली जाएगी। समाचार एजेंसी एएनआई ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के हवालों से यह जानकारी दी है। बता दें कि अगले हफ्ते आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस पर मुहर लग सकती है। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को इस प्लान के बारे में जानकारी दे दी है।

बीसीसीआई के पदाधाकिरी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस बार लीग के मुकाबले 51 दिन तक चलेंगे। इससे फ्रेंचाइजियों, ब्रॉडकास्टर्स और दूसरे स्टेकहोल्डर्स को फायदा होगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार आईपीएल 26 सितंबर से शुरू होगी। दरअसल, बीसीसीआई ने इस साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए इसे आईपीएल को एक सप्ताह पहले ही शुरू कराने का फैसला किया है।

बताया जा रहा है कि इस सीजन टूर्नामेंट डबल राउंड-रॉबिन (Double Round-robin) और नॉकआउट (Knockout) फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालांकि, इस पर मुहर पूरा शेड्यूल जारी होने के बाद ही लग पाएगी। बीसीसीआई के सूत्र ने एएनआई को बताया, ‘इसलिए हमने इस तिथि (19 सितंबर से 8 नवंबर) पर चर्चा की। हमने अभी तारीखों पर एक अनौपचारिक चर्चा की, लेकिन आखिरी निर्णय गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा। हमें प्रशिक्षण शिविर, एसओपी आदि सहित अन्य बातों पर भी चर्चा करनी है। बैठक के बाद ही सब कुछ स्पष्टता होगा।’

बता दें कि इससे पहले, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पुष्टि की थी कि लीग का 13वां सीजन यानी आईपीएल 2020 यूएई में खेला जाएगा। सूत्र ने बताया, ‘सबसे अच्छी बात यह है कि 51 दिन काफी होते हैं, इसलिए मैचों की संख्या भी कम नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही डबल हेडर मैच भी बहुत कम होंगे। हमें सात सप्ताह के दौरान ज्यादा से ज्यादा पांच डबल हेडर मिल सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘चूंकि कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ी बहुत दिनों से अभ्यास से दूर हैं। ऐसे में उन्हें कम से कम एक महीने का समय चाहिए, इसलिए हर टीम 20 अगस्त तक यूएई के लिए रवाना हो जाएगी, जिससे उन्हें तैयारी के लिए चार सप्ताह का समय मिल जाएगा।’