इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज सुरेश रैना अपनी एक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने र हैं। इस पोस्ट में सुरेश रैना अपने दोनों हाथों में तीन टैटू बनवा रखे हैं। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह टैटू बनवाते दिख रहे हैं। सुरेश रैना ने इन टैटूज में पत्नी प्रियंका, बेटी ग्रेसिया और बेटे रियो का नाम लिखवाया है। अब ये नाम लिखाना ही सुरेश रैना को अब भारी पड़ रहा है।

सुरेश रैना ने एक हाथ पर प्रियंका और बेटी ग्रेसिया का नाम गुदवाया है। दूसरे हाथ पर बेटे रियो का नाम लिखवाया है। प्रियंका का नाम हिंदी में है। ग्रेसिया और रियो के नाम अंग्रेजी में लिखे हैं। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ये ही मुझे जीने की वजह देते हैं। उनकी यह पोस्ट थोड़ी देर में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों को उनके पत्नी, बेटी और बेटे के नाम के टैटू गुदवाने पर ऐतराज नहीं है, लेकिन मां-बाप को ‘भूलने’ पर वे उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

आइए जानते हैं कि सुरेश रैना की पोस्ट पर लोग किस-किस तरह के कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। mahichoudhary1998 ने लिखा, ‘भाई ये word लिखवा कर देखना अच्छा लगेगा मां।’ dhonidhruv20 ने पूछा, ‘आपकी मां का नाम किधर है।’ mkbsigarsaab ने लिखा, ‘और आपके मम्मी और डैडी कहां हैं?’ imhindustaniboy ने लिखा, ‘मां-बाप क्यों नहीं? उन्होंने नहीं दी जीने की वजह?? जवाब देना प्यारे भाई।’ indainarmy9797 ने लिखा, ‘मम्मी का नाम नहीं है।’ cr_msdian7 ने पूछा, ‘…और मम्मी पापा??’

 

View this post on Instagram

 

My boy!

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

 

View this post on Instagram

 

They give me a reason to live

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

बात अगर रैना के वर्क फ्रंट की करें तो वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं। वह आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। सुरेश रैना सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 5368 रन बनाए हैं, जबकि 5412 रनों के साथ विराट कोहली नंबर वन हैं। विराट आरसीबी के कैप्टन हैं।

रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीयों में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी ने 209, जबकि रैना और रोहित शर्मा आईपीएल में 194-194 छक्के लगा चुके हैं। यही नहीं, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक बनाने वाले पहले भारतीय हैं।