आईपीएल 2020 में 52 मुकाबले हो चुके हैं। लीग स्टेज में अब सिर्फ 4 मुकाबले बाकी हैं। सभी टीमों को एक-एक मैच खेलने हैं। अब तक सिर्फ मुंबई इंडियंस ही प्लेऑफ में जगह बना सकी है और चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई है। बाकी 6 टीमें 3 स्थान के लिए लड़ रही है। टूर्नामेंट के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) को 5 विकेट से हराकर इस रेस को और भी ज्यादा रोमांचक बना दिया। वह सातवें स्थान से सीधे चौथे पायदान पर पहुंच गया है।

हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों टीमों के पास भी प्लेऑफ में जाने का मौका है। मुंबई की टीम 18 अंक के साथ पहले पायदान पर है। आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के 14-14 अंक हैं। बेहतर रनरेट से आरसीबी दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच 2 नवंबर को आखिरी मुकाबला होना है। जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जाएगी और हार वाली टीम की किस्मत रनरेट के आधार पर तय होगी। कोलकाता और राजस्थान के बीच मैच होना है। उसमें भी जीतने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी और हारने वाली बाहर हो जाएगी।

किंग्स इलेवन पंजाब को हर हाल में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराना होगा। मैच हारने पर उसे भी बाहर का रास्ता देखना होगा। सनराइजर्स का आखिरी मुकाबला इस सीजन की सबसे मजबूत टीम मुंबई से है। उसके लिए मैच जीतना काफी मुश्किल है। जीतने पर टीम सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। रनरेट में वह अन्य टीमों से बेहतर है। लीग स्टेज के आखिरी चार मैच रोमांचक होने वाले हैं। हर मुकाबले के बाद समीकरण में बदलाव होना तय है।
अंकतालिका में टीमों की स्थिति (1 नवंबर 2020, सुबह 10:00 बजे तक)

क्रमटीममैचजीतेहारेबेनतीजापॉइंटनेट रनरेट
1मुंबई इंडियंस1284016+1.186
2रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर1376014-0.145
3दिल्ली कैपिटल्स1376014-0.159
4सनराइजर्स हैदराबाद1367012+0.555
5किंग्स इलेवन पंजाब1367012-0.133
6राजस्थान रॉयल्स1367012-0.377
7कोलकाता नाइटराइडर्स1367012-0.467
8चेन्नई सुपरकिंग्स1358010-0.532

इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो हैदराबाद और आरसीबी के बीच हुए मैच के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है। केएल राहुल पहले, शिखर धवन दूसरे, डेविड वॉर्नर तीसरे, विराट कोहली चौथे और देवदत्त पडिक्कल पांचवें स्थान पर बरकरार है। दूसरी ओर, गेंदबाजों की बात करें तो टॉप-5 में युजवेंद्र चहल दो स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद शमी को नीचे खिसका दिया।

टॉप-5 बल्लेबाज  (1 नवंबर 2020, सुबह 10:00 बजे तक)

क्रमबल्लेबाजटीममैचरनहाइएस्टस्ट्राइक रेट
1केएल राहुलपंजाब13641132*130.54
2शिखर धवनदिल्ली13471106*146.72
3डेविड वार्नरहैदराबाद1344466134.95
4विराट कोहलीबंगलौर1343190*122.09
5देवदत्त पडिक्कलबंगलौर1342274127.10

टॉप-5 गेंदबाज  (1 नवंबर 2020, सुबह 10:00 बजे तक)

क्रमगेंदबाजटीममैचओवरविकेटइकॉनमीरन
1जसप्रीत बुमराहमुंबई1352236.96362
2कगिसो रबाडादिल्ली1350.4238.19415
 3युजवेंद्र चहलबंगलौर1349.1207.15352
4ट्रेंट बोल्टमुंबई1351.2208.14418
5मोहम्मद शमीपंजाब1349.4208.67431