इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन को शुरू हुए 20 दिन हो चुके हैं। अब तक 22 मुकाबले हुए हैं। अंक तालिका में रोज नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टॉप-5 में पहुंच गई है। उसके अब 6 मैच में 6 अंक हो गए हैं। वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

वहीं, ऑरेंज कैप की रेस में अब जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर भी शामिल हो गए हैं। बेयरस्टो के 6 मैच में 241 और वार्नर के इतने ही मुकाबलों में 227 रन हो गए हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट की बात करें तो कीरोन पोलार्ड टॉप पर हैं। उन्होंने 208.97 के स्ट्राइक रेट से 6 मैच की 5 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 163 रन बनाए हैं। इस मामले में मयंक अग्रवाल 7वें नंबर पर हैं।

पर्पल कैप के टॉप-5 में एक बदलाव हुआ है। युजवेंद्र चहल की जगह मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है। शमी के 6 मैच में 9 विकेट हो गए हैं। राशिद खान भी शमी को तगड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं। राशिद के 6 मैच में 8 विकेट हैं। वह छठे नंबर पर हैं। चहल अब 7वे नंबर पर खिसक गए हैं। उनके 5 मैच में 8 विकेट हैं। राशिद खान, शिवम मावी, शेल्डन कॉटरेल, नवदीप सैनी और ट्रेंट बोल्ट उन गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने मेडन ओवर भी किए हैं।

अंकतालिका में टीमों की स्थिति (9 अक्टूबर 2020, सुबह 9:00 बजे तक)

क्रमटीममैचजीतेहारेबेनतीजापॉइंटनेटरनरेट
1मुंबई इंडियंस64208+1.488
2दिल्ली कैपिटल्स54108+1.060
3सनराइजर्स हैदराबाद63306+0.232
4कोलकाता नाइटराइडर्स43206+0.002
5रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर53206-1.355
6चेन्नई सुपरकिंग्स62404-0.371
7राजस्थान रॉयल्स52304-0.826
8किंग्स इलेवन पंजाब</td>61502-0.431

 

टॉप-5 बल्लेबाज  (9 अक्टूबर 2020, सुबह 9 बजे तक)

क्रमबल्लेबाजटीममैचरनहाइएस्टस्ट्राइक रेट
1केएल राहुलपंजाब6313132*136.68
2फाफ डुप्लेसिसचेन्नई629987*151.01
3मयंक अग्रवालपंजाब6281106162.42
4जॉनी बेयरस्टोहैदराबाद624197138.50
5डेविड वार्नरहैदराबाद622760124.72

 

टॉप-5 गेंदबाज  (9 अक्टूबर 2020, सुबह 9 बजे तक)

क्रमगेंदबाजटीममैचओवरविकेटइकॉनमीरन
1कगिसो रबाडादिल्ली520127.50150
2जसप्रीत बुमराहमुंबई624118.16196
 3ट्रेंट बोल्टमुंबई623.2107.84183
4जेम्स पैटिनसनमुंबई623.197.72179
5मोहम्मद शमीपंजाब622.498.51193