इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में 31 मुकाबले हो चुके हैं। हर टीम प्रतिद्वंद्वी से अब अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। ऐसे में पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में पहुंचने की रेस रोमांचक हो गई है। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स को छोड़कर हर टीम 8-8 मैच खेल चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

कोलकाता नाइटराइडर्स के 7 मैच में 8 अंक हैं। वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। ऐसे में उसकी एक जीत उसे अंक तालिका में और मजबूत कर देगी। आखिरी चार टीमों की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब क्रमश: पांचवें, छठे, सातवें और आठवें नंबर पर हैं। उनकी एक-एक जीत और हार उन्हें खिताब की बाहर करने के लिए काफी है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) की अपनी दावेदारी और पक्की कर ली। वह टूर्नामेंट में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

दिल्ली को पछाड़ मुंबई फिर टॉप पर, ट्रेंट बोल्ट भी शामिल हुए पर्पल कैप की रेस में

पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट) इस समय दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा के पास है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों का काफी पीछे छोड़ दिया है। रबाडा के 8 मैच में 18 विकेट हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद जोफ्रा आर्चर के 8 मैचों में 12 विकेट ही हैं। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को एक ही ओवर में आउट कर स्पेशल क्लब में शामिल होने वाले पंजाब के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के भी 8 मैचों में 12 विकेट हैं।

अंकतालिका में टीमों की स्थिति (16 अक्टूबर 2020, सुबह 09:00 बजे तक)

क्रमटीममैचजीतेहारेबेनतीजापॉइंटनेट रनरेट
1दिल्ली कैपिटल्स862012+0.990
2मुंबई इंडियंस752010+1.327
3रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर853010-0.139
4कोलकाता नाइटराइडर्स74308-0.577
5सनराइजर्स हैदराबाद83506+0.009
6चेन्नई सुपरकिंग्स83506-0.390
7राजस्थान रॉयल्स83506-0.844
8किंग्स इलेवन पंजाब82604-0.295

 

टॉप-5 बल्लेबाज  (16 अक्टूबर 2020, सुबह 09:00 बजे तक)

क्रमबल्लेबाजटीममैचरनहाइएस्टस्ट्राइक रेट
1केएल राहुलपंजाब8448132*133.33
2मयंक अग्रवालपंजाब8382106161.18
3फाफ डुप्लेसिसचेन्नई830787*146.89
4विराट कोहलीबंगलौर830490*126.67
5श्रेयस अय्यरदिल्ली829888*135.45

 

टॉप-5 गेंदबाज  (16 अक्टूबर 2020, सुबह 09:00 बजे तक)

क्रमगेंदबाजटीममैचओवरविकेटइकॉनमीरन
1कगिसो रबाडादिल्ली831.4187.61241
2जोफ्रा आर्चरराजस्थान832126.56210
 3मोहम्मद शमीपंजाब830.4128.73268
4युजवेंद्र चहलबंगलौर830117.53226
5जसप्रीत बुमराहमुंबई728117.92222