इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में आज यानी 8 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदाराबाद के बीच मुकाबला है। टूर्नामेंट का यह 22वां मैच है। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद एक, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब 3 बदलाव के साथ उतरा है।
हैदराबाद ने सिद्धार्थ कौल की जगह खलील के अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार और सरफराज खान की जगह प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह और मुजीब उर रहमान को आखिरी एकादश का हिस्सा बनाया है।
सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी मानी जाती है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण उसे बड़ा झटका लगा है। हैदराबाद के शीर्ष क्रम में जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर, मनीष पांडे और केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज हैं।
मैच से पहले यहां जानिए दिल्ली और राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब भी अब तक गेंदबाजी मोर्चे पर विफल रही है। ऐसी स्थिति में पंजाब के खिलाफ नटराजन और राशिद खान पर काफी दबाव रहेगा। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, खलील के अहमद।
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल।
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डेविड वार्नर ने 819 रन बनाए हैं। वार्नर पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछली 8 पारियों में लगातार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक तीन बार (2018, 2016, 2009) में फाइनल खेला है। वह 2009 और 2016 में दो बार चैंपियन बनी। किंग्स इलेवन पंजाब अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। किंग्स इलेवन पंजाब सिर्फ एक बार यानी 2014 में ही फाइनल में पहुंच पाया।
आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.09% है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 113 मैच खेले हैं। इसमें से उसने 60 मैच जीते हैं और 53 हारे हैं। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब का सक्सेस रेट 45.58% है। पंजाब ने अब तक 181 मैच खेले हैं, जिसमें में से उसने 83 जीते हैं और 98 हारे हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज शुरुआती ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन डेथ ओवरों में उनकी बॉलिंग अटैक कमजोर पड़ जाता है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम बड़ा स्कोर भी चेज कर ले रही है। मोहम्मद शमी ने 5 मैचों में 8 और शेल्डन कॉटरेल ने 5 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। रवि बिश्नोई ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी प्रभावित किया है।
आईपीएल 2020 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल टॉप-3 में हैं। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान समेत मिडिल ऑर्डर बैट्समैन की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
भुवनेश्वर कुमार और मिशेल मार्श के चोटिल होने से हैदराबाद के लिए गेंदबाजी का जिम्मा राशिद खान और टी नटराजन पर आ गया है। राशिद पिछले कुछ मैचों में लय में लौटते दिखे हैं। पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ राशिद ने 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया था। ऐसे में इस मैच में भी टीम को उनसे काफी उम्मीद होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और ओपनर जॉनी बेयरस्टो पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। मनीष पांडे अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों पर दबाव कम करने के लिए इन तीनों बल्लेबाजों को ऊपर से रन बनाने होंगे।
न्यूजीलैंड में पेशेवर क्रिकेट 19 अक्टूबर से बहाल होगा और प्रथम श्रेणी चैम्पियनशिप कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खेली जायेगी। न्यूजीलैंड के छह खिलाड़ी इस समय आईपीएल के लिये यूएई में हैं। उनके अलावा सभी अनुबंधित खिलाड़ी प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट के लिये अपनी घरेलू टीमों से जुड़ेंगे। टूर्नामेंट ईडन पार्क आउटर ओवल, सेडन पार्क और बेसिन रिजर्व पर खेला जायेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को आठ दौर की प्रथम श्रेणी चैम्पियनशिप, न्यूजीलैंड की दोनों एक दिवसीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (महिला और पुरूष वर्ग) के कार्यक्रम की घोषणा की।