मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही मुंबई की टीम ने लगातार दूसरे साल फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। मुंबई की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट। बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। दूसरी ओर, बोल्ट ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। दोनों गेंदबाजों ने एक-एक ओवर मेडन किया।

बुमराह ने इसके साथ टी20 क्रिकेट में बेस्ट प्रदर्शन किया। ओवरऑल टी20 के अलावा आईपीएल में भी उनका यह बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 7 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। मौजूदा आईपीएल सीजन में बुमराह के 14 मैच में 27 विकेट हो गए। उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम कर लिया। इस मामले में बुमराह ने दिल्ली के कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ दिया। रबाडा के 15 मैच में 25 विकेट हैं। मुंबई के खिलाफ मैच में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।

बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें टॉप-10 में मुंबई के तीन बल्लेबाज हैं। इनमें से दो तो टॉप-5 में शामिल हो गए हैं। दिल्ली के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने 30 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की पारी खेली। ओपनर क्विंटन डीकॉक ने 40 रनों का योगदान दिया। तीनों बल्लेबाज टॉप-10 में हैं। किशन और डीकॉक की एंट्री टॉप-5 में हुई है। किशन के 13 मैच में 483 और डीकॉक के 15 मैच में 483 रन हैं। केएल राहुल 670 रनों के साथ पहले पायदान पर हैं।

टॉप-5 बल्लेबाज  (6 नवंबर 2020, सुबह 8:00 बजे तक)

क्रमबल्लेबाजटीममैचरनहाइएस्टस्ट्राइक रेट
1केएल राहुलपंजाब14670132*129.34
2डेविड वार्नरहैदराबाद1452985*136.69
3शिखर धवनदिल्ली15525106*144.23
4ईशान किशनमुंबई1348399144.17
5क्विंटनल डीकॉकमुंबई1548378*139.59

गेंदबाजों में टॉप-2 में बुमराह और रबाडा हैं। तीसरे स्थान पर ट्रेंट बोल्ट पहुंच गए हैं। बोल्ट के 14 मैच में 22 विकेट हैं। चौथे स्थान पर काबिज जोफ्रा आर्चर के 20 विकेट हैं, लेकिन उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। पांचवें पायदान पर 20 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल हैं। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) का मुकाबला एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। उनके पास अपनी विकेटों की संख्या को बढ़ाने का मौका होगा।

टॉप-5 गेंदबाज  (6 नवंबर 2020, सुबह 8:00 बजे तक)

क्रमगेंदबाजटीममैचओवरविकेटइकॉनमीरन
1जसप्रीत बुमराहमुंबई1456276.71376
2कगिसो रबाडादिल्ली1558.4258.30487
 3ट्रेंट बोल्टमुंबई1453.2228.00424
4जोफ्रा आर्चरराजस्थान1455.4206.55365
5युजवेंद्र चहलबंगलौर1453.1207.16381


अंकतालिका में टीमों की स्थिति (6 नवंबर 2020, सुबह 8:00 बजे तक)

क्रमटीममैचजीतेहारेबेनतीजापॉइंटनेट रनरेट
1मुंबई इंडियंस1495018+1.107
2दिल्ली कैपिटल्स1486016-0.109
3सनराइजर्स हैदराबाद1477014+0.608
4रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर1477014-0.172
5कोलकाता नाइटराइडर्स1477014-0.214
6किंग्स इलेवन पंजाब1468012-0.162
7चेन्नई सुपरकिंग्स1468012-0.455
8राजस्थान रॉयल्स1468012-0.569