श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन इन दिनों आईपीएल की वजह से भारत में है। मुरलीधरन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच हैं और अपनी टीम के खिलाड़ियों को गेंदबाजी के गुर सिखा रहे हैं। इस बीच मुथैया मुरलीधरन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है।
मुथैया मुरलीधरन के चर्चित होने के पीछे एक फोटो है जिसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इस फोटो में मुरलीधरन एक बड़े डोसे को खाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दिग्गज गेंदबाज के चेहरे का एक्सप्रेशन देखने लायक है। श्रीवत्स गोस्वामी ने फोटो के साथ एक बेहतरीन कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा, “आज सुबह के नाश्ते का दृश्य इससे बेहतर नहीं हो सकता है, मुरली सर डोसे को कैसे मार रहे हैं।”
Breakfast view cannot get better this morning murali sir killing the dosa and how pic.twitter.com/pg6EbRXSsK
— Shreevats goswami (@shreevats1) March 25, 2019
मुथैया मुरलीधरन का ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और ट्विटर यूजर्स इस फोटो को लेकर काफी मजे ले रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “मुरलीधरन के डोसा खाने का तरीका और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन बिल्कुल उनके गेंदबाजी एक्शन की तरह हैं।”
It’s eerily similar to his bowling action. The expression and all.
— Sourav Roy Barman (@Sourav_RB) March 25, 2019
गौरतलब है कि पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2019 में हार के साथ आगाज किया है।सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 182 रनों का लक्ष्य दिया था। हैदराबाद की ओर से डेविन वॉर्नर ने 53 गेंदों में 85 और विजय शंकर ने 40 रन की बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

