किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आईपीएल के 12वें सीजन में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 166 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने जीता हुआ मैच अपने हाथ से गवां दिया और महज 152 रनों पर ही ढेर हो गई।
बता दें कि एक समय 16 ओवर तक दिल्ली की टीम का स्कोर 3 विकेट पर 137 रन था। लेकिन सैम कर्रन की हैट्रिक ने मैच का रुख पलट दिया। कर्रन ने 2.2 ओवरों में महज 11 रन देकर चार विकेट झटके और जीत पंजाब की जीत सुनिश्चित कर दी। दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने 30, श्रेयस अय्यर ने 28, ऋषभ पंत 39 और कोलिन इनग्राम 38 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले पंजाब की ओर से डेविड मिलर ने 30 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा सरफराज खान ने 29 गेंदों में 39 रन रन बनाए। इस दौरान सरफराज के बल्ले से एक अजीबोगरीब शॉट देखने को मिला जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। सरफराज के इस अजीबोगरीब शॉट को देख अश्विन तक के होश उड़ गए।
दरअसल, मैच में पंजाब की पारी का 9वां ओवर चल रहा था और दिल्ली के आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे। इस बीच आवेश ने ओवर की पांचवी गेंद डाली और स्ट्राइक एंड पर खड़े सरफराज ने स्कूप शॉट खेल दिया। हैरत की बात ये थी कि सरफराज ने ये स्कूप शॉट ऐसी गेंद पर खेला जिसकी रफ्तार 136 किमी. प्रति घंटे से ज्यादा थी। इससे भी बड़ी बात ये रही कि सरफराज ने काफी नीचे से इस गेंद को स्कूप किया। सरफराज के इस शॉट देख गेंदबाज अवेश खान और पवैलियन में बैठे उनकी टीम के कप्तान आर अश्विन भी हैरान रह गए। ये पहली बार नहीं है जब सरफराज ने स्कूप शॉट खेला है। इससे पहले उन्होंने आईपीएल के इसी सीजन में राजस्थान के खिलाफ कुछ इसी तरह का शॉट खेला था।

