IPL 2019: आईपीएल के 12वें सीजन में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सैम कर्रन की हैट्रिक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम महज 152 रनों पर ही ढेर हो गई। पंजाब की टीम की ओर से डेविड मिलर ने 30 गेंदों में 43 रन की पारी खेली।
दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पंजाब के तेज गेंदबाज सैम कर्रन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने 2.2 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। कर्रन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल (0) को आउट किया और फिर 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर कगिसो रबाडा और संदीप लामिछाने का विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही सैम आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए। करन (20 साल 302 दिन) ने रोहित शर्मा (22 साल नौ दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर की ओर से मुंबई के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
First HATTRICK of #VIVOIPL 2019 @CurranSM
What a comeback this from @lionsdenkxipin as they win by 14 runs in Mohali. pic.twitter.com/cSnOG9o9z4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2019
एक समय दिल्ली की टीम का स्कोर 3 विकेट पर 144 रन था और ऋषभ पंत (39) और कॉलिन इंग्राम (38) मैदान पर थे। उस समय तक दिल्ली की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन मोहम्मद शमी ने पंत और फिर कुरैन ने अगले ओवर में दो विकेट लेकर दिल्ली से जीत छीन ली। दिल्ली ने अपने आखिरी 7 विकेट महज 8 रनों के भीतर ही गवां दिए।
जीत के बाद सैम कर्रन ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वो हैट्रिक ले चुके हैं। कर्रन ने कहा, “मुझे हैट्रिक के बारे में सच में नहीं पता था। दर्शकों का शोर बहुत ज्यादा था और मैं अपनी आवाज भी नहीं सुन पा रहा था।” मैच प्रेजेंटेशन के बाद सैम कर्रन पंजाब की टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा के साथ ‘भंगड़ा’ भी करते नजर आए, जिसका वीडियो आईपीएल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।
Some bhangra moves there, courtesy @realpreityzinta & @CurranSM pic.twitter.com/VAeXq3I07o
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2019
