IPL 2019, RR vs RCB T20 Cricket Score Online: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मेजबान राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की टीम आईपीएल सीजन-12 का 14वां मुकाबला खेल रहीं थी जिसमें 7 विकेट से जीत हासिल कर राजस्थान की टीम ने इस सीजन का पहला मैच जीत लिया है। वहीं, आरसीबी की टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। टॉस जीतकर इस मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान की टीम ने गेंदबाजी का फैसला लिया था।

आरसीबी ने इस मैच में शुरुआत  तो अच्छी की लेकिन गोपाल के शुरुआती तीन विकेटों ने आरसीबी की कमर तोड़ दी और पार्थिव पटेल के 67 रनों की किफायती पारी के चलते आरसीबी ने राजस्थान को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में जब राजस्थान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो रहाणे और बटलर के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और एक ठोस शुरुआत टीम को मिली। वहीं, रहाणे के बाद बटलर ने एक कमाल का अर्धशतक (55) जड़कर टीम को और मजबूत बना दिया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और स्मिथ के बीच एक साझेदारी हुई और आखिरी ओवर तक चले इस मैच में राजस्थान की टीम ने जीत का खाता खोल लिया है।

किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच को आप सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

[live_score_card league=”ipl” gamecode=”189941″ ]

Live Blog

RR vs RCB Live Score, IPL 2019 Live Cricket Score Online:

Highlights

    23:28 (IST)02 Apr 2019
    राजस्थान ने जीता मैच

    159 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के दम पर इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है। 

    23:08 (IST)02 Apr 2019
    24 गेंद में चाहिए 34 रन

    24 गेंद का खेल बचा है और राजस्थान की टीम को जीत के लिए 34 रनों की जरूरत है। अब देखना होगा कि स्मिथ और राहुल किस लय में बल्लेबाजी करते हैं।

    22:56 (IST)02 Apr 2019
    36 गेंद में 48 की दरकार

    राजस्थान की टीम को जीत के लिए अभी 36 गेंदों में 48 रनों की दरकार है। देखना होगा कि आखिर राहुल और स्मिथ इसे कैसे हासिल करते हैं।

    22:49 (IST)02 Apr 2019
    बटलर हुए आउट

    104 के स्कोर पर राजस्थान को दूसरा झटका लगा है और बटलर को चहल ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। बटलर 55 बनाकर आउट हो गए हैं।

    22:44 (IST)02 Apr 2019
    बटलर का अर्धशतक पूरा

    12वां ओवर लेकर आए थे मोईन अली और इस ओवर की दूसरी गेंद पर बटलर ने चौका जड़कर अर्धशतक पूरा कर लिया है।

    22:38 (IST)02 Apr 2019
    60 गेंद में चाहिए इतने रन

    60 गेंद का खेल बचा है और राजस्थान की टीम को अभी जीत के लिए 80 रनों की दरकार है। स्मिथ और बटलर की जोड़ी अभी मैदान में है।

    22:30 (IST)02 Apr 2019
    स्मिथ मैदान में

    8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 61 पर एक है। रहाणे के आउट होने के बाद अब मैदान में स्मिथ आ गए हैं। बटलर अच्छी लय में दिख रहे हैं। 

    22:25 (IST)02 Apr 2019
    7 ओवर के बाद राजस्थान

    7 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने बिना विकेट गंवाए 59 रन बना लिए हैं। बटलर और रहाणे दोनों ही कमाल की लय में दिख रहे हैं। आरसीबी को विकेट चटकाने होंगे। 

    22:13 (IST)02 Apr 2019
    सिराज ने दिया एक रन

    5वां ओवर सिराज लेकर आए थे और इस ओवर में केवल 1 रन ही आए हैं। अब राजस्थान का स्कोर केवल 46 रन है। 

    22:04 (IST)02 Apr 2019
    तीन ओवर के बाद राजस्थान

    159 रनों के जवाब में उतरी राजस्थान की टीम के सलामी बल्लेबाज रहाणे और बटलर ने टीम का स्कोर तीन ओवर के बाद 33 पर पहुंचा दिया है। दोनों ही अच्छी लय में दिख रहे हैं।

    21:57 (IST)02 Apr 2019
    कैच छूटा

    दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने बटलर का कैच छोड़ दिया है। नवदीप सैनी इस पारी का दूसरा ओवर डाल रहे हैं। 

    21:52 (IST)02 Apr 2019
    उमेश के हांथ में पहला ओवर

    आरसीबी की तरफ से पहला ओवर उमेश यादव लेकर आए हैं और बटलर और रहाणे की जोड़ी मैदान में है। इस ओवर की तीसरी गेंद पर बटलर ने चौका जड़ दिया है।

    21:34 (IST)02 Apr 2019
    राजस्थान को 159 का लक्ष्य

    इस मैच में जीत के लिए आरसीबी ने राजस्थान को 159 रनों का लक्ष्य दिया है।

    21:29 (IST)02 Apr 2019
    19 ओवर के बाद 141 रन

    आरसीबी की टीम ने 19 ओवर के बाद स्कोर को 141 पर पहुंचा दिया है। अब 6 गेंदें और आरसीबी के पास है। 

    21:22 (IST)02 Apr 2019
    पार्थिव पटेल आउट

    पटेल 67 रन बनाकर आउट हो गए हैं। आरसीबी को विकेटों का चौका लगा है। मोइन अली मैदान में आ गए हैं। 15 गेंदों का खेल और बचा है।

    21:07 (IST)02 Apr 2019
    गोपाल ने किया कमाल स्पेल

    श्रेयस गोपाल ने कमाल का स्पेल डाला है और 4 ओवर में केवल 11 रन देकर उन्होंने 3 बड़े विकेट झटके हैं। वहीं 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर अब 107 रन पर है।

    20:57 (IST)02 Apr 2019
    पार्थिव ने जड़ा पहला छक्का

    13वां ओवर लेकर आए थे बेन स्टोक्स और इस ओवर में पार्थिव ने इस इनिंग का पहला छक्का जड़ दिया है। इस छक्के के साथ ही टीम का स्कोर 92 पर पहुंच गया है।

    20:48 (IST)02 Apr 2019
    दबाव में आरसीबी

    गोपाल की धारदार गेंदबाजी के चलते आरसीबी ने तीसरा विकेट खो दिया है और रनों की गति थम सी गई है। 11 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी का स्कोर अभी 74 रन ही है।

    20:43 (IST)02 Apr 2019
    थमी रनों की रफ्तार

    कोहली-डिविलियर्स के आउट होने के बाद अब आरसीबी के रनों की रफ्तार भी थम सी गई है। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर अभी केवल 73 रन है। हेटमायर और पार्थिव से उम्मीदें हैं।

    20:35 (IST)02 Apr 2019
    गोपाल ने डिविलियर्स को भी किया आउट

    71 के स्कोर आरसीबी को दूसरा झटका लगा है और गोपाल ने विराट के साथ-साथ डिविलियर्स को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। 

    20:27 (IST)02 Apr 2019
    डिविलियर्स मैदान में

    कप्तान कोहली के आउट होने के बाद अब डिविलियर्स मैदान में आ गए हैें। चौके के साथ उन्होंने अपना खाता खोल लिया है। इसी के साथ आरसीबी की फिफ्टी भी पूरी हो गई है।

    20:22 (IST)02 Apr 2019
    पहले पावरप्ले के बाद आरसीबी

    6 ओवर का खेल हो गया है और आरसीबी की टीम ने 48 रन बना लिए हैं। कोहली और पटेल दोनों ही अच्छी लय में एक साझेदारी खड़ी कर रहे हैं। 

    20:15 (IST)02 Apr 2019
    पार्थिव पटेल ने भी जड़ा चौका

    चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर पार्थिव पटेल ने भी धवल कुलकर्णी को एक शानदार चौका जड़ दिया है। इसके चलते अब टीम का स्कोर 29 पर पहुंच गया है। 

    20:11 (IST)02 Apr 2019
    तीन ओवर के बाद आरसीबी

    तीन ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और पार्थिव पटेल ने टीम का स्कोर 20 पर पहुंचा दिया है। 

    20:06 (IST)02 Apr 2019
    कोहली ने जड़ा चौका

    दूसरा ओवर लेकर धवल कुलकर्णी आए हैं और इस ओवर में कप्तान कोहली ने तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया है। अब टीम का स्कोर 16 पर पहुंच गया है।

    19:55 (IST)02 Apr 2019
    कोहली से होगी उम्मीदें

    इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने जा रही आरसीबी के बल्लेबाजों को देखना होगा कि आखिर किस रणनीति के तहत वो बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरते हैं। कोहली-डिविलियर्स से काफी उम्मीदें होंगी।

    19:48 (IST)02 Apr 2019
    राजस्थान की प्लेइंंग इलेवन, संजू सैमसन हुए बाहर

    अजिंक्य रहाणे , जोस बटलर , राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, धवन कुलकर्णी, वरुण आरोन।