किंग्स इलवेन पंजाब की टीम ने सोमवार को आईपीएल में हैरतअंगेज़ अंदाज़ में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया।पंजाब ने पंजाब क्रिकेट संघ आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 19.2 ओवरों में महज 152 रनों पर ही ढेर हो गई।
दिलचस्प बात ये रही कि एक समय 16 ओवर तक दिल्ली ने 137 रन बनाकर महज तीन विकेट ही खोए थे। यहां से दिल्ली की जीत बेहद आसान नजर आ रही थी, लेकिन सैम कर्रन की हैट्रिक ने मैच का रुख पलट दिया। करन ने 2.2 ओवरों में 11 रन देकर चार विकेट झटके और जीत पंजाब की झोली में डाल दी। आखिरी ओवर में सैम कर्रन ने अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने अपने अपने पिछले ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल का विकेट लिया। पहली गेंद पर कगीसो रबाडा को क्लीन बोल्ड किया। अगली गेंद पर संदीप लामिछाने भी बोल्ड हो गए। इसके साथ ही दिल्ली की पारी का अंत हो गया।
इस दौरान मैच में जबरदस्त रन आउट देखने को मिला। दरअसल, दिल्ली की पारी का 17वां ओवर चल रहा था और क्रीज पर क्रिस मोरिस और कोलिन इंग्राम मौजूद थे। इस बीच ओवर की पांचवी गेंद पर रन लेने के प्रयास में क्रिस मॉरिस पंजाब के कप्तान आर अश्विन की सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। ये थ्रो इतनी सटीक और तेज थी कि क्रिस मॉरिस क्रीज तक नहीं पहुंच पाए और रन आउट होकर पवैलियन लौट गए। इस दौरान कप्तान अश्विन का सेलिब्रेशन देखने लायक था।
गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली को हराकर मोहाली में अपना अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ हारी हुई बाजी अपने नाम की। मैच के रोमांच का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है दिल्ली ने 18 गेंदों में महज 8 रनों के भीतर ही अपने अंतिम 7 विकेट गंवा दिए। इससे पहले पंजाब की ओर से डेविड मिलर ने 43, सरफराज ने 39 और मनदीप ने 29 रन बनाए। दिल्ली के लिए मॉरिस ने सबसे ज्यादा 3 और रबाडा- लमिचने ने 2-2 विकेट लिए।