IPL 2019, SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के शुक्रवार को खेले जा रहे मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख आप अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में स्‍टेडियम में पिज्‍जा बॉय पिज्‍जा डिलीवरी करने पहुंच गया जिसके चलते बल्लेबाज को परेशानी हुई। पिज्‍जा बॉय डिलीवरी करने मैदान के अंदर नहीं आया। दरअसल हैदराबाद के इस मैदान में साइट स्क्रीन के ऊपर एक स्टैंड हैं जहां कुछ दर्शक बैठ सकते हैं। ऐसे में अगर गेंद डालते समय कोई दर्शक हलचल करता है या खड़ा हो जाता है तो बल्लेबाज को दिक्कत होती है। ऐसा ही कुछ राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान हुआ।

पहली पारी का 12वां ओवर फेंका जा रहा था। विजय शंकर गेंदबाजी कर रहे थे और इस मैच में शतक लगाने वाले संजू सैमसन 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। जैसे ही विजय ने गेंद डालने के लिए दौड़ लगाई संजू ने उन्हें रोक दिया और साइट स्क्रीन की दिक्कत बताई। जब अंपायर ने पलट कर देखा तो एक पिज्‍जा बॉय हाथ में पिज्जा लिए डिलीवरी के लिए किसी को ढूंढ रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस पर मीम्स भी बना रहे हैं। बता दें इस मैच में संजू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया है। संजू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बनाए।

इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैदान पर राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद की तीन मैचों में यह तीसरी जीत है। हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर (69), जॉनी बेयरस्टो (45) और विजय शंकर (35) ने शानदार पारी खेली। वहीं राजस्थान के लिए संजू के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाए।