IPL 2019, MI vs CSK T20 Cricket Score Online: आईपीएल के 12वें सीजन में आज गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना कर रही थी जिसमें मेजबान टीम ने शानदार 37 रनों से जीत हासिल की है। वहीं, सीएसके की टीम को इस सीजन में पहली बार हार का स्वाद चखना पड़ा है। इस मैच में टॉस जीतकर सीएसके ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।
वहीं, मुंबई की इस मैच में एक खराब शुरुआत रही लेकिन सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पंड्या ने पारी को संभाला जबकि हार्दिक पंड्या के 8 गेंदों में 25 रनों की तूफानी पारी औऱ पोलार्ड के मैजिक से मुंबई ने चेन्नई को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया था।
वहीं इसका पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और मुंबई के गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया। धोनी और केदार ने पारी को संभाला जरूर लेकिन धोनी के आउट होने के बाद केदार जाधव भी 59 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ चेन्नई की टीम 130 पर ही सिमट गई और ये मुकाबला भी गंवा बैठी।
मुंबई और चेन्नई के बीच हो रहे इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।
[live_score_card league=”ipl” gamecode= “189942” ]
MI vs CSK Live Score – यहां देखें मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग


deleting_message
171 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में केवल 133 रन ही बना सकी। ये मुकाबला मुंबई की टीम ने 37 रनों से जीत लिया है।
इस मैच का 17वां ओवर लेकर बुमराह आए थे और इस ओवर में कुल 3 रन आए। अब सीएसके को जीत के लिए 18 गेंदों में 63 रनों की दरकार है।
16वें ओवर में केदार जाधव ने अर्धशतक जड़ दिया है, इसी के साथ सीएसके का 100 रन भी पूरा हो गया है।
89 के स्कोर पर हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में दूसरा झटका सीएसके को देते हुए 5वां झटका दे दिया है। जडेजा 1 रन बनाकर आउट।
14 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके का स्कोर 86 पर पहुंच गया है। धोनी-केदार के बीच अब 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो गई है।
11 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 71-3 है। ऐसे में अब जीत के लिए सीएसके को 54 गेंदों में 100 रन बनाने होंगे। देखना होगा कि आखिर मुंबई के गेंदबाज किस रणनीति से गेंदबाजी करते हैं।
9 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम ने तीन विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। अब 66 गेंदों में 108 रनों की दरकार है। धोनी और जाधव की जोड़ी मैदान में है।
बुमराह अपने खाते का पहला ओवर लेकर आए थे और इस ओवर में जाधव ने कमाल की पारी खेलते हुए तीन चौका जड़ दिया है। 7 ओवर के बाद अब सीएसके का स्कोर 49 पर पहुंच गया है।
सुरेश रैना के आउट होने के बाद अब मैदान में एमएस धोनी मैदान में आ गए हैं। 5 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अभी 33-3 है।
चौथे ओवर में मलिंगा की गेंद पर जाधव ने छक्का के साथ अपना खाता खोला है। 4 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अब 25 रन है।
तीसरे ओवर में सुरेश रैना ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। इस छक्के के साथ सीएसके का स्कोर अब 13 पर पहुंच गया है।
दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर 6 के स्कोर पर सीएसके को दूसरा झटका लगा है। वाटसन 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मलिंगा को मिली ये पहली सफलता।
1 के स्कोर पर सीएसके को पहला झटका लगा है और रायडू बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं। बेहरनाडार्फ ने झटका विकेट।
जीत के लिए मुंबई ने चेन्नई को 171 रनों का लक्ष्य दिया है।
19 ओवर का खेल हो चुका है और मुंबई की टीम ने टीम का स्कोर अब 141 पर पहुंच गया है। अब देखना होगा कि आखिरी 6 गेंदों में मुंबई कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है।
125 के स्कोर पर मुंबई को 5वां झटका लगा है। सूर्यकुमार यादव 59 रन बनाकर आउट हो गए हैँ। 12 गेंदों का खेल और बचा है।
112 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लगा है और अच्छी लय में दिख रहे क्रुणाल पंड्या 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 14 गेंदें और मुंबई के पास हैं।
15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर अभी 93 है। अब देखना होगा कि बची 30 गेंदों पर मुंबई कितने और रन जोड़ पाती है। क्रुणाल से तेज पारी की उम्मीद होगी।
14 ओवर का खेल हो चुका है और मुंबई की टीम ने केवल 82 रन ही बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 36 गेंद पर मुंबई कितने और रन जोड़ पाती है।
12 ओवर का खेल हो चुका है और मुंबई की टीम ने तीन विकेट खोकर धीमी शुरुआत करते हुए 75 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि 48 गेंद में मुंबई कितने रन और जोड़ती है।
10 ओवर का खेल हो चुका है और मुंबई की टीम ने तीन विकेट खोकर केवल 57 रन ही बनाए हैं। क्रुणाल और सूर्यकुमार से उम्मीद होगी कि वो एक अच्छी साझेदीर बनाएं।
9वें ओवर में मुंबई इंडिंयस ने अपनी तीसरा विकेट भी गंवा दिया है। युवराज सिंह 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ताहिर का ये पहला विकेट है। मुंबई की खराब शुरुआत।
45 के स्कोर पर मुंबई को पहला झटका लगा है। रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मुंबई को पहला झटका लग गया है।
6 ओवर का खेल हो चुका है और मुंबई की टीम ने एक विकेट खोकर 40 रन ही बनाए हैं। रोहित और सूर्यकुमार की जोड़ी से उम्मीद होगी कि वो एक बड़े स्कोर की तरफ लेकर टीम को जाएं।
चौथे ओवर में पहले सूर्यकुमार यादव ने दो चौके जड़े और उसके बाद फिर रोहित ने कमाल का चौका जड़ा। 4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर अब 25 पर पहुंच गया है।
डिकॉक के आउट होने के बाद अब सूर्यकुमार यादव मैदान में आ गए हैं। तीन ओवर के बाद अब मुंबई का स्कोर केवल 9 रन ही है। सीएसके की बेहद कमाल की शुरुआत हुई है।
दो ओवर का खेल हो चुका है और रोहित शर्मा और डिकॉक की जोड़ी केवल 3 रन ही बना सकी है। दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी की है।
सीएसके की तरफ से पहला ओवर लेकर आए हैं दीपक चहर और सामने है डिकॉक और रोहित शर्मा की जोड़ी। एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस मैच में मुंबई की तरफ से राहुल चहर और बेहरनडार्फ अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। वहीं, सीएसके ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और सैंंटनर की जगह मोहित शर्मा को टीम में शामिल किया है।
पहले बल्लेबाजी करने जा रही मुंबई की टीम की कोशिश होगी कि वो इस मैच में एक मजबूत स्कोर खड़ा करें और सीएसके के गेंदबाजों के सामने एक रणनीति के तहत बल्लेबाजी करें। अब देखना होगा कि मेजबान टीम इसमें कितना सफल होती है।
रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, जेसन बेहरेनडोर्फ