RCB vs KXIP: बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आईपीएल सीजन-12 का 42वां मुकाबला खेला गया जिसमें आरसीबी ने 17 रनों से इस मैच को जीत लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था।वहीं, डिविलियर्स और स्टॉयनिश के आतिशी बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने पंजाब को 203 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में जब पंजाब की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी तो गेल और केएल राहुल ने एक ठोस शुरुआत दिलाई लेकिन गेल का बल्ला ज्यादा देर तक नहीं चल सका। उसके बाद मयंक और केएल राहुल के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई। वहीं, निकोलस पूरन ने 46 रनों की एक ताबड़तोड़ पारी खेलकर पंजाब के खेमे में एक उम्मीद जरूर जगाई लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी ने ये मुकाबला 17 रनों से जीत लिया है।
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच हो रहे इस आईपीएल मैच को आप मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।